scorecardresearch
 

अश्‍लील फिल्‍में देखने वालों की शादीशुदा जिंदगी खतरे में: अध्‍ययन

अश्‍लील फिल्में देखने के आदी लोगों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी फिल्‍में देखने वालों की शादीशुदा जिंदगी खतरे में पड़ सकती है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

अश्‍लील फिल्में देखने के आदी लोगों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी फिल्‍में देखने वालों की शादीशुदा जिंदगी खतरे में पड़ सकती है.

Advertisement

एक अध्ययन के मुताबिक, अश्‍लील फिल्‍में देखने की आदत खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है. इसकी वजह से लोग विवाहेत्तर संबंधों की ओर खींच सकते हैं जबकि इसके चलते तलाक तक की नौबत आ सकती है.

अध्ययन के मुताबिक, एक व्यक्ति जो अश्लील चीजें अधिक देखता है, इससे उस महिला या पुरुष में विवाहेत्तर संबंध स्वीकार करने की संभावना बढ़ जाती है. 'हफिंगटन पोस्ट' ने अपनी रिपोर्ट में शोधकर्ताओं के हवाले से कहा कि नतीजों से पता चलता है कि विवाहेत्तर यौन व्यवहार तलाक के कुछ मामलों में एक वजह बन सकती है.

शोधकर्ताओं ने अपने इस तर्क को साबित करने के लिए उन्होंने अमेरिका के 551 शादीशुदा वयस्क जोड़ों पर हुए एक सर्वे के आंकड़ों का उपयोग किया. इसमें उनसे कई प्रश्न पूछे गए थे. मसलन, क्या आपने पिछले साल कोई अश्‍लील फिल्म देखी थी? एक शादीशुदा व्यक्ति की अपने जीवन साथी के बजाय किसी अन्य के साथ यौन संबंधों के बारे में आपके क्या विचार हैं? क्या अश्‍लील फिल्में देखना विवाहेत्तर संबंधों से जुड़ा हुआ है? इस अध्ययन का प्रकाशन साइकोलॉजी ऑफ पापुलर मीडिया कल्चर जर्नल में किया गया है.

Advertisement
Advertisement