scorecardresearch
 

वैवाहिक जीवन में गर्माहट ला सकती है एक कप चाय, पर कैसे...

वैवाहिक जीवन में मिठास घोलने के लिए यह जरूरी नहीं है कि कुछ बड़े कदम ही उठाए जाएं. कभी-कभी कुछ छोटे-मोटे काम भी रिश्ते में गर्माहट पैदा कर सकते हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

वैवाहिक जीवन में मिठास घोलने के लिए यह जरूरी नहीं कि कुछ बड़े कदम ही उठाए जाएं. कभी-कभी कुछ छोटे-मोटे काम भी रिश्ते में गर्माहट पैदा कर सकते हैं.

Advertisement

वैसे तो विवाह के बाद दंपति एक-दूसरे से प्यार जताने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. इनमें सरप्राइज गिफ्ट भी शामिल है. पर कोई जरूरी नहीं कि प्यार जताने के लिए अपने पार्टनर के लिए खरीददारी ही की जाए.

कई बार रोजमर्रा के साधारण से दिखने वाले काम भी प्यार बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं. दरअसल, चाहे कोई वर्किंग वुमन हो या हाउसवाइफ, हर किसी की ख्वाहिश होती है कि रोजमर्रा के काम में पति उसका हाथ बंटाए. अगर हर काम में नहीं, तो कम से कम एक कप चाय तो अपने हाथों से बनाकर पिला ही दे...

अंदाजा लगाइए, जब बिस्तर पर कोई महिला असलाई पड़ी हो और उसका पति हाथ में गर्मागरम चाय का कप लेकर हाजिर हो जाए, तो उसे उस वक्त कितनी खुशी होती होगी.

Advertisement

ऐसे कुछ और काम आप खुद भी सोच सकते हैं. ...तो अब देर किस बात की. रिश्ते में बेशुमार प्यार घोलने के लिए हो जाइए तैयार.

Advertisement
Advertisement