scorecardresearch
 

ऐसा तो नहीं होता प्यार, ये तो धोखा ही था...

सच्चाई यही है कि अगर आपके साथ धोखा हुआ है तो कहीं न कहीं उसके लिए आप भी जिम्मेदार हैं. अगर आपने समय रहते ही कुछ बातों पर गौर कर लिया होता तो ऐसी नौबत ही नहीं आती.

Advertisement
X
कहीं आपका पार्टनर भी तो ऐसा नहीं...
कहीं आपका पार्टनर भी तो ऐसा नहीं...

Advertisement

शुरू-शुरू में तो सबकुछ सही चलता है पर अचानक से एक दिन वो आपको छोड़कर चला जाता है. छोड़कर जाने वाला तो चला जाता है लेकिन पीछे से आप पछताती ही रह जाती हैं. कई बार मन में ये ख्याल आता है कि इस रिश्ते को इतना आगे बढ़ाया ही क्यों...? क्यों उस पर यकीन किया...उसके बाद सिर्फ पछतावा ही रह जाता है.

लेकिन सच्चाई यही है कि अगर आपके साथ धोखा हुआ है तो कहीं न कहीं उसके लिए आप भी जिम्मेदार हैं. अगर आपने समय रहते ही कुछ बातों पर गौर कर लिया होता तो ऐसी नौबत ही नहीं आती.

ये हैं वो बातें जिन पर आपने अगर पहले ही गौर किया होता तो स्थिति कुछ और होती.

1. क्या वो अक्सर आपको मिलने के लिए बुलाया करता था? क्या वो जगह ऐसी हुआ करती थी जहां जाने में आप सहज नहीं हो पाती थीं? क्या वो आपसे कुछ ऐसी बातें भी किया करता था जिन्हें सुनना आपको पसंद नहीं होता था?

Advertisement

2. क्या वो आपके साथ होते हुए भी आपके साथ नहीं हुआ करता था? क्या उसका ध्यान आस-पास से गुजरने वाली लड़कियों पर ही रहता था?

3. क्या वो आपको जो भी गिफ्ट देता था उसके बदले आपसे भी गिफ्ट की उम्मीद करता था? या वो आपको पैसों की धौंस दिखाया करता था?

4. क्या वो आपको कुछ इस तरह देखा करता था जिससे आप झेंप जाती थीं?

5. क्या गलती होने के बावजूद वो आपसे माफी नहीं मांगता था और आपको ही सॉरी बोलने के लिए मजबूर करता था?

अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ था तो इसका सीधा सा मतलब है कि उसे आपसे कभी प्यार था ही नहीं. ऐसे में तमाम पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढ़ने में ही भलाई है.

Advertisement
Advertisement