scorecardresearch
 

गंदे लड़के से प्यार करना भी है अच्छा आइडिया

क्या आपका ब्वॉयफ्रेंड गंदे से रहना पसंद करता है? क्या उसके कमरे में पिज्जा के डिब्बों पर कॉकरोच रेंगते रहते हैं? क्या उसके अंडरवियर गंदे रहते हैं और क्या वो बियर के कैन को यूं ही कमरे में बिखेरकर छोड़ देता है?

Advertisement
X
ऐसे भी होते हैं ब्वॉयफ्रेंड
ऐसे भी होते हैं ब्वॉयफ्रेंड

Advertisement

क्या आपका ब्वॉयफ्रेंड गंदे से रहना पसंद करता है? क्या उसके कमरे में पिज्जा के डिब्बों पर कॉकरोच रेंगते रहते हैं? क्या उसके अंडरवियर गंदे रहते हैं और क्या वो बियर के कैन को यूं ही कमरे में बिखेरकर छोड़ देता है?

हो सकता है आपको ये सब देखना पसंद नहीं आता हो और आपको अपने ब्वॉयफ्रेंड की इस आदत से चिढ़ हो लेकिन क्या आप जानती हैं कि कई मायनों में आप बहुत खुशकिस्मत हैं?

जानना चाहेंगी कैसे?

1. उसे खुद बहुत सफाई से रहना पसंद नहीं है. ऐसे में वो आपसे भी कभी बहुत अधिक साफ-सफाई की उम्मीद नहीं करेगा.

2. दूसरी लड़कियों से अलग अगर आप सप्ताह में एकबार भी घर साफ कर देंगी तो उसे इससे कोई दिक्कत नहीं होगी. न ही वो किसी दूसरे के घर से आपके घर की तुलना करेगा.

Advertisement

3. ऐसा देखा गया है कि चीजों के प्रति बेपरवाह रहने वाले लड़के ज्यादा रचनात्मक होते हैं. ऐसे में आपको भी अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का पूरा मौका मिल जाएगा.

4. ऐसे ब्वॉयफ्रेंड के साथ बाहर डिनर पर जाने के दौरान आपको टेबल-मैनर्स की परवाह करने की कोई जरूरत नहीं.

5. आपको उसे खुश रखने के लिए घंटों झाड़ू-पोंछा और डस्टिंग करने की कोई जरूरत नहीं.

6. ऐसे लड़के छोटी-छोटी बातों पर खुश हो जाते हैं.

Advertisement
Advertisement