अगर आपको लगता है कि रीयल लाइफ शादी, रील लाइफ शादी की तरह ही होती है तो आप गलत हैं. अमूमन पर्दे पर शादी को फूलों की सेज की तरह दिखाया जाता है लेकिन असलियत ये है कि इसमें भरपूर कांटे भी हैं. लोगों के हिसाब से सुख-दुख का ये पर्सेंट ऊपर-नीचे हो सकता है.
इसी सुख-दुख के बीच जो लोग तालमेल बिठा लेते हैं, उनकी शादी लंबे समय तक चलती है और जो नहीं बिठा पाते वो कुछ वक्त बाद अलग हो जाते हैं. अलग नहीं भी होते हैं तो एक-दूसरे को मियां-बीवी मानना बंद कर देते हैं.
कई बार ऐसा भी होता है कि मियां-बीवी के बीच का प्यार मर जाता है लेकिन वो दुनिया के आगे ऐसे जताते हैं, जैसे सबकुछ नॉर्मल हो. वो तलाक नहीं ले पाते. कई बार दूसरों के कहने के डर से तो कई बार खुद की जरूरतों के चलते.
सुमुखी सुरेश का ये वीडियो इसी मुद्दे पर है. जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में ही सही ये बताने की कोशिश की है कि क्यों दो ऐसे लोग जो एक-दूसरे से प्यार नहीं करते...ये जानते हुए भी अलग नहीं होते.
देखें वीडियो: