scorecardresearch
 

आखिर क्यों वजन घटाने के बाद ज्यादातर लोग बदल लेते हैं पार्टनर

स्वीडिश स्टडीज के द्वारा किए गए एक शोध में सामने आया है कि जिन लोगों ने वजन घटाने की सर्जरी की उनमें से ज्यादातर लोगों ने अगर वे सिंगल थे तो पार्टनर बदल लिया और शादीशुदा लोगों ने तलाक ले लिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

वजन घटाने के लिए की गई सर्जरी रिश्ते में दरार का कारण बन सकती है. डॉक्टर्स के मुताबिक वो लोग जो बारियाट्रिक सर्जरी कराते हैं उनकी जीवनशैली में परिवर्तन आता है.

स्वीडिश स्टडीज के द्वारा किए गए एक शोध में सामने आया है कि जिन लोगों ने वजन घटाने की सर्जरी की उनमें से ज्यादातर लोगों ने अगर वे सिंगल थे तो पार्टनर बदल लिया और शादीशुदा लोगों ने तलाक ले लिया.

शोध में सामने आया कि जो लोग सिंगल थे उन्होंने ज्यादा पार्टनर बदले. युनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सन के प्रोफेसर डॉ. ल्यूक फंक के मुताबिक वजन घट जाने के बाद लोगों के जीवन में ज़बरदस्त बदलाव देखने को मिल रहे हैं. ज्यादातर लोग अपने रिश्ते बदल लेते हैं.

नहीं सॉल्व हो सकती रिश्ते की ये 8 प्रॉब्लम्स!

डॉ. ल्यूक फंक ने बताया कि वजन घटाने के बाद लोग मानसिक तौर पर काफी मजबूत हो जाते हैं और पहले से बहुत बेहतर महसूस करने लग जाते हैं. वहीं कई रिलेशनशिप में ऐसा भी हुआ है कि सर्जरी के बाद रिश्तों में प्रगाढ़ता आई है.

Advertisement

वजन घटाने के बाद ज्यादातर लोग बदल लेते हैं पार्टनर, ये है वजह

डॉ. ल्यूक फंक ने इसका कारण बताते हुए कहा कि हो सकता है शरीर में मनचाहा बदलाव पाने के बाद लोग नए तरह के रिश्ते के अनुभव का मन करता हो. इसलिए लोग पार्टनर बदल लेते हैं. हालांकि शोधकर्ताओं का कहना है कि जरूरी नहीं है कि यह शोध स्वीडन के अलावा अन्य देशों के लोगों के लिए भी प्रासंगिक हो.

Advertisement
Advertisement