scorecardresearch
 

क्यों कुछ मर्दों को होती है 'ट्रॉफी वाइफ' की चाहत?

सबसे पहले तो ये जानना जरूरी है कि ट्रॉफी वाइफ का मतलब क्या होता है. हालांकि ये एक बहुत नया कॉन्सेप्ट तो कहीं से नहीं है लेकिन इसे आम भी नहीं कहा जा सकता है.

Advertisement
X
ट्रॉफी वाइफ
ट्रॉफी वाइफ

सबसे पहले तो ये जानना जरूरी है कि 'ट्रॉफी वाइफ' का मतलब क्या होता है. हालांकि ये एक बहुत नया कॉन्सेप्ट तो कहीं से नहीं है लेकिन इसे आम भी नहीं कहा जा सकता है. दरअसल, कुछ बहुत रईस पुरुषों का सपना होता है कि उनकी बीवी बेहद खूबसूरत और आकर्षक हो. वे अपनी बीवियों को किसी ट्रॉफी की तरह देखना और दिखाना पसंद करते हैं. यही से ये शब्द भी ईजाद हुआ है.

Advertisement

हालांकि ये काफी असमान्य है क्योंकि कुछ समय बाद उस औरत को खुद भी ये लगने लगता है कि उसे किसी ऑब्जेक्ट की ही तरह देखा जा रहा है. पर जरूरी नहीं कि हर बार ऐसा ही हो. कई बार ऐसी शादियां बेहद कम समय में टूट जाती हैं पर कई बार ये लंबे वक्त तक भी चलती हैं.

पर क्या आप ये जानते हैं कि एक पुरुष अपनी पत्नी में कौन-कौन से गुण देखना चाहता है? ज्यादातर मर्दों की ख्वाहिश होती है कि उनकी होने वाली पत्नी खूबसूरत, अच्छे घर से ताल्लुक रखने वाली और उनकी बातों को समझने वाली हो. एक ओर जहां कुछ मर्दों को अपनी बीबी से सिर्फ और सिर्फ सहयोग और प्यार की अपेक्षा होती है वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जिनके लिए औरत का खूबसूरत होना ही सबसे अधिक मायने रखता है.

Advertisement

आखिर क्यों होती है ट्रॉफी वाइफ की चाहत?

1. ट्रॉफी वाइफ की चाहत रखने वाले मर्दों को सोशल सर्कल में दिखावा करने का शौक होता है. खूबसूरत और आकर्षक बीवी उनके लिए शो-ऑफ करने का एक जरिया होता है.

2. कई बार ऐसी चाहत रखने वाले मर्दों के लिए ये स्टेटस सिंबल की भी बात होती है.

3. कई मर्दों के लिए ट्रॉफी वाइफ सेक्सुअल सेटिसफेक्शन से जुड़ी बात होती है.

4. ट्रॉफी वाइफ की ख्वाहिश रखने वाले ज्यादातर पुरुष उम्रदराज होते हैं. कम उम्र की बीवी के साथ रहकर वो खुद को भी वैसा ही महसूस करते हैं.

5. आकर्षण इसका सबसे बड़ा कारण है.

Advertisement
Advertisement