scorecardresearch
 

खो गया था सेक्स टॉय, दो महीने बाद शरीर से निकला

खबर चौंकाने वाली है, लेकिन इसके साथ ही उन सभी कपल्स के लिए एक चेतावनी भी है जो प्यार के उन खास पलों में टॉय का इस्तेमाल करते हैं. यकीनन सेक्स टॉय का इस्तेमाल कामुकता बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन कई बार यह परेशानी का सबब भी बन सकता है. क्योंकि हाल ही एक महिला के गुप्तांग से दो महीने पहले खोया हुआ सेक्स टॉय निकला है. डॉक्टरों के मुताबिक, ऐसी असावधानी खतरनाक साबित हो सकती है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

खबर चौंकाने वाली है, लेकिन इसके साथ ही उन सभी कपल्स के लिए एक चेतावनी भी है जो प्यार के उन खास पलों में टॉय का इस्तेमाल करते हैं. यकीनन सेक्स टॉय का इस्तेमाल कामुकता बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन कई बार यह परेशानी का सबब भी बन सकता है. क्योंकि हाल ही एक महिला के गुप्तांग से दो महीने पहले खोया हुआ सेक्स टॉय निकला है. डॉक्टरों के मुताबिक, ऐसी असावधानी खतरनाक साबित हो सकती है.

Advertisement

बताया जाता है कि बीते दिनों प्यार के उन खास पलों के दौरान महिला के पति ने शि‍कायत की कि उसके गुप्तांग में कुछ है, जो अंदर चुभ रहा है. महिला बताती है, 'पति के ऐसा कहने पर मैं बहुत चिंतित हो गई. मेरी कुछ समझ में नहीं आ रहा था. मैंने खूब सारा पानी पीया और कई बार वॉशरूम भी गई, लेकिन कुछ नहीं निकला. पहले तो मैं कुछ समझ नहीं पा रही थी, लेकिन फिर पिछले दिनों को ठीक से याद करने पर मैंने पाया कि हमने एक सेक्स टॉय खरीदा था, जिसमें मुलायम और पतले रिंग लगे थे. हमने पाया कि 5 रिंग के उस सेट में से एक गायब है.'

महिला के आगे कहा कि जब खुलासा हुआ तो हम खुद को हंसने से नहीं रोक पा रहे थे. इसके बाद गुप्तांग की ठीक से जांच के दौरान हमने पाया कि अंदर वह रिंग फंसा हुआ है. महिला कहती है, 'जब रिंग निकला तो हमने पाया कि बैगनी रंग का वह रिंग पूरी तरह ट्रांसपैरेंट हो गया है. हमने निर्णय लिया कि आगे से हम ऐसे किसी टॉय का इस्तेमाल नहीं करेंगे और अगर किया तो इसके प्रति सचेत रहेंगे.'

Advertisement
Advertisement