scorecardresearch
 

जानें रिलेशनशिप से जुड़ी रिसर्च के और दिलचस्प खुलासे...

रिलेशनशिप में एक दूसरे को स्पेस देना काफी जरूरी है. लेकिन क्या करें जब पैसा खर्चने से लेकर प्यार और सेक्स तक दोनों की सोच अलग-अलग हो? दुनिया भर की तमाम बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी ने इस बारे में रिसर्च की है. इमोशनल बॉडिंग से लेकर तलाक तक कई पहलूओं पर विवाद हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

रिलेशनशिप में एक दूसरे को स्पेस देना काफी जरूरी है. लेकिन क्या करें जब पैसा खर्चने से लेकर प्यार और सेक्स तक दोनों की सोच अलग-अलग हो? दुनिया भर की तमाम बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी ने इस बारे में रिसर्च की है. इमोशनल बॉडिंग से लेकर तलाक तक कई पहलूओं पर विवाद हैं. चौकानें वाली बात ये सामने आई कि तलाक के बाद भी महिलाएं खुद को ज्यादा आजाद पाकर खुश रह सकती हैं. आइए जानते हैं कुछ रोमांचक बातें.

Advertisement

लंदन की किंग्सटन यूनिवर्सिटी की स्टडी में पाया गया है कि शादी खत्म होने के पांच साल बाद नकारात्मक वित्तीय असर के बावजूद महिलाएं, पुरुषों की तुलना में ज्‍यादा खुश रहती हैं. शायद इसलिए, क्योंकि वो खुद को ज्‍यादा आजाद महसूस करती हैं.

कंसास स्टेट यूनिवर्सिटी की रिसर्च में कहा गया कि पैसे को लेकर होने वाली बहस रिश्ता टूटने की बड़ी वजह है. पैसे पर होने वाले बवाल से उबरना मुश्किल होता है, क्योंकि युगल कई बार बदजुबानी का इस्तेमाल कर जाते हैं.

यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना की रिसर्च के मुताबिक पुरुष, महिला का सहयोग हासिल करने के लिए उसकी तरह भावनात्मक कार्ड खेल सकता है. दूसरी ओर, महिला अपने पार्टनर से ठीक अलग चलती है. पुरुष टकराव से बचने की कोशिश करते हैं, जबकि महिला दिक्कत की जड़ में जाना चाहती है.

Advertisement

ड्यूक यूनिवर्सिटी ने स्टडी में पाया कि पुरुष और महिला, सेक्स के बारे में सोचने पर खर्च होने वाले वक्त को लेकर जरूरत से ज्‍यादा अनुमान लगाते हैं. इसमें हिस्सा लेने वाले लोगों ने करीब महीने भर अपने यौन विचारों को ट्रैक किया. महिलाओं के मामले में पुरुषों ने ऐसा ज्‍यादा किया.

सिटी यूनिवर्सिटी, हांगकांग की रिसर्च में कहा गया कि दूर रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका, करीब बसे युगलों की तुलना में भावनात्मक रूप से कहीं ज्‍़यादा संतुष्ट होते हैं, क्योंकि वो बातचीत का स्तर और अपनापन बनाए रखने के लिए कहीं ज्‍यादा मेहनत करते हैं.

ब्रिटिश जर्नल ऑफ साइकोलॉजी की स्टडी की मानें, तो पुरुष, महिला के चेहरे की तरफ देखकर अंदाजा लगाता है कि वो प्रेम प्रसंग तक सीमित मामला है या शादी तक जा सकता है. लंबी मियाद के लिए पार्टनर चुनते वक्‍़त पुरुष, कम आकर्षक महिला चुनते हैं.

टोरंटो की हालिया स्टडी में कहा गया कि अलग-अलग पलंग पर सोने वाले युगलों के बीच ज्‍यादा मजबूत रिश्ता होता है. अकेले सोने से ज्‍यादा अच्छी नींद आती है और झल्लाहट नहीं होती.

कैलिफोर्निया की चैपमैन यूनिवर्सिटी के सर्वे में कहा गया कि पुरुष डेट पर भुगतान करने को लेकर थक चुके हैं. 3 में से कम से कम 2 पुरुषों ने कहा कि वो चाहते हैं कि महिलाएं भी पैसा दें. और आधे से ज्‍़यादा महिलाओं का कहना है कि वो पैसा देने की पेशकश करती भी हैं.

Advertisement

जर्नल ऑफ कंसल्टिंग एंड क्लीनिकल साइकोलॉजी की स्टडी कहती है कि जो युगल ‌एकसाथ फिल्म देखते हैं और बाद में उसके बारे में चर्चा भी करते हैं, उनके अलग-अलग होने की आशंका कम रहती है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चर ने पाया कि जो युगल ज्‍यादा किस करते हैं, वो ऐसा ना करने वालों की तुलना में ज्यादा संतुष्ट रहते हैं. सेक्स से ज्‍यादा किस कमाल करती है.

ब्राउन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर का कहना है कि तलाक छुआछूत की बीमारी जैसी है. अगर आपके दोस्तों के बीच तलाक होता है, तो आपके अलग होने की आशंका भी 75% बढ़ जाती है.

सौजन्य: NewsFlicks

Live TV

Advertisement
Advertisement