scorecardresearch
 

बातें जो कि महिलाएं पुरुषों को नहीं बतातीं...

किसी भी महिला को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. इस कहावत को दम इस बात से भी मिलता है कि बहुत सी ऐसी बातें है जो महिलाएं पुरुषों को नहीं बताती. अब सवाल यह उठता है कि महिलाएं ऐसा क्यों करती हैं?

Advertisement
X

किसी भी महिला को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. इस कहावत को दम इस बात से भी मिलता है कि बहुत सी ऐसी बातें है जो महिलाएं पुरुषों को नहीं बताती. अब सवाल यह उठता है कि महिलाएं ऐसा क्यों करती हैं?

Advertisement

आपके और हमारे मन में इसके कई कारण हो सकते हैं. पर सच यह है कि महिलाएं अपनी बातें इसलिए नहीं छुपाती कि वह डरती है बल्कि इसलिए कि वह इन बातों को सिर्फ खुद तक रखना पसंद करती हैं, और तो और महिलाओं के लिए वह समय गर्व का होता है जब उनकी बातों को कोई बिना कहे समझ जाये.

अब इन बातों पर गौर कीजिए तो आपको भी लगेगा कि वाकई में आप अपने साथी के बारे में सबकुछ नहीं जानते.

आदतें
लड़कियों की कुछ आदतें होती हैं जो वह लड़को को बताना पसंद नही करती जैसे उन्हें कॉक्रोच से डर लगता है लेकिन गर्म वैक्स से नहीं घबरातीं. सभी के सामने खाने से इनकार करती है लेकिन अकेले में जमकर खाती हैं. जिसको सबसे ज्यादा क्रिटिसाइज करेगी उसी को ज्यादा मानती हैं.

Advertisement

प्रेम प्रसंग
लड़की अपनी पिछली जिंदगी के बारे में वर्तमान ब्वॉयफ्रेंड को कुछ नहीं बताती है क्योंकि बहुत सारी लड़कियां अपने चरित्र पर ऊंगली उठने से डरती हैं. कुछ लड़कियां यह महसूस करती हैं कि उनके पुराने रिश्तें के बारे में जानकर उनके पार्टनर को अच्छा नही लगेगा, जलन होगी या उनकी कोई बात रिश्ते में दूरियां ना पैदा कर दें.

मेकअप किट
ज्यादातर महिलाएं अपनी मेकअप किट के बारे में पुरूषों को नहीं बताना चाहती हैं. वह हमेशा अपनी सुंदरता से पुरुषों को सरप्राइज करना चाहती है लेकिन वह यह नही बताना चाहती कि यह सुंदरता मेकअप का कमाल है.

बातों के दायरे
महिलाएं अपनी बातों के दायरे के बारे में किसी को नही बताती खासकर पुरुषों को. कुछ महिलाओं का कहना है कि वह अपने दोस्तों का कोई भी रहस्य अपने पार्टनर को नहीं बताती हैं क्योंकि उनके अनुसार इसका उनके संबंधों से कुछ लेना-देना नहीं है, और अगर वह भूल से बता भी देती है तो इससे उनकी निजी जिंदगी में भी मुश्किलें आ सकती हैं.

Advertisement
Advertisement