scorecardresearch
 

पार्टनर फनी और अमीर हो तो महिलाओं को सेक्स में आता है ज्यादा आनंद

अगर आप भी सोचते हैं कि पोजिशन (टेक्नीक) के दम पर बेडरूम में पत्नी या गर्लफ्रेंड को खुश रखा जा सकता है तो एक बार फिर से सोच लें. क्योंकि ताजा अध्ययन के अनुसार बेडरूम में गर्लफ्रेंड या पत्नी को खुश रखने में टेक्नीक की बजाए आपके परिवार की आय ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अगर आप भी सोचते हैं कि पोजिशन (टेक्नीक) के दम पर बेडरूम में पत्नी या गर्लफ्रेंड को खुश रखा जा सकता है तो एक बार फिर से सोच लें. क्योंकि ताजा अध्ययन के अनुसार बेडरूम में गर्लफ्रेंड या पत्नी को खुश रखने में टेक्नीक की बजाए आपके परिवार की आय ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

Advertisement

इस अध्ययन में यह जानने की कोशि‍श की गई है कि क्या संभोग में रुचि, फ्रीक्वेंस और यौन संतुष्टि महिला की पसंद के साथी पर निर्भर करती है या नहीं. अध्ययन के अनुसार अगर पार्टनर फनी है, उसका आत्मविश्वास अच्छा है और उसके परिवार की आय अच्छी है तो महिलाएं बार-बार सेक्स के लिए उत्तेजित होती हैं और उन्हें इसमें आनंद आता है.

यूनिवर्सिटी ऑफ अलबैनी में मनोविज्ञानी जॉर्ज गैलप और उनके सहयोगियों ने यह अध्ययन किया. इस अध्ययन में कॉलेज की उन छात्राओं को शामिल किया गया, जो रिलेशनशि‍प में हैं. इस अध्ययन में सेक्स के दौरान उनके चरम आनंद की प्राप्ति के अलावा पार्टनर की पारिवारिक आय, शारीरिक बनावट, व्यक्तित्व और नैन-नख्श पर भी ध्यान दिया गया.

इस अध्ययन में भाग ले रही लड़कियों के दोस्तों से उनके और उनके पार्टनर के आकर्षण को रेट करने के लिए कहा गया. आनंद की अनुभूति महिला के अपने पार्टनर के प्रति आकर्ष‍ण, हर हफ्ते वे कितनी बार सेक्स करते हैं और यौन संतुष्टि की रेटिंग पर आधारित है. इस अध्ययन में दोस्तों ने जिन्हें ज्यादा आकर्षक माना उन लड़कियों ने सेक्स का ज्यादा आनंद लिया.

Advertisement

गैलप के अनुसार ऑर्गेज्म की फ्रीक्वेंसी का सीधा संबंध चरम आनंद से है और चरम आनंद ही यौन संतुष्टि का सबसे अच्छा मापक है. जो महिलाएं कम उम्र में ही सेक्स करने लगती हैं, उनके ज्यादा सेक्स पार्टनर होते हैं, उन्हें ज्यादा बार चरम आनंद की अनुभूति होती है और वे अपने पार्टनर से ज्यादा खुश रहती हैं.

Advertisement
Advertisement