ऐसी शायद ही कोई महिला हो जिसे अपने पुरुष के अफेयर पर आपत्ति ना हो. लेकिन एक रिसर्च से इस बात का खुलासा हुआ है कि महिलाओं को अफेयर से ज्यादा उस वक्त दुख होता है जब उन्हें पता चलता है कि उनका पार्टनर किसी दूसरी महिला के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ रहा है.
हाल ही में की गई इस रिसर्च के मुताबिक अगर पति किसी और महिला के साथ सेक्स करे तो महिलाएं दुखी तो होती हैं, लेकिन पति का उस महिला के साथ इमोशनल होना पत्नी को बिलकुल भी मंजूर नहीं है. रिसर्च में शामिल दो तिहाई महिलाओं ने कहा कि एक्सट्रा मैरिटल सेक्स से ज्यादा तकलीफ तब होती है जब पति किसी दूसरी महिला के साथ ईमोशनली जुड़ जाते हैं.
लेकिन पुरुषों के साथ ऐसा नहीं है. सर्वे में शामिल हुए पुरुषों में से केवल एक तिहाई ने माना कि किसी पराए शख्स के साथ पत्नी के जूनूनी अफेयर से उतनी तकलीफ नहीं होती जितनी इस बात से होती है कि वह उससे भावनात्मक रूप से जुड़ रही हैं.
सर्वे में शामिल पांच में से चार महिलाओं ने कहा कि उन्हें ज्यादा जलन तब होती है जब उनका पार्टनर किसी और महिला से प्यार करने लगता है, बजाए इसके कि वह उसके साथ अलग-अलग पोजिशन में सेक्स करे. वहीं, आधे से भी ज्यादा पुरुषों ने कहा कि उन्हें इस ख्याल से ही गुस्सा आ जाता है कि उनकी पार्टनर किसी दूसरे पुरुष के साथ हमबिस्तर हो.
अमेरिका में कराए गए इस अध्ययन में 477 वयस्कों को शामिल किया गया, जिनसे भावनात्मक और शादीशुदा होते हुए भी किसी और के साथ सेक्स करने जैसे अलग-अलग परिदृश्यों में सवाल-जवाब किए गए. सर्वे के मुताबिक अधिकतर महिलाओं ने कहा कि पार्टनर का किसी और के साथ इमोशनल होना ज्यादा दुखदायी है. जबकि इसके ठीक उलट पुरुषों ने कहा कि उन्हें अपने पार्टनर के सेक्सुअल अफेयर से ज्यादा तकलीफ होती है.
किसी पराए मर्द के साथ पत्नी का फिजिकल अफेयर पुरुष के लिए सबसे बड़ा धोखा है, लेकिन महिलाओं के साथ ऐसा नहीं है. सर्वे में शामिल हर तीसरी महिला ने कहा कि अगर उनका पार्टनर अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ सेक्स करता है तो तकलीफ होती है, लेकिन जब वह उसके साथ इमोशनल होने लगे तो ज्यादा दुख होता है.