एक अध्ययन में सामने आया है कि अगर कोई आकर्षक पुरुष महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करता है तो महिलाएं बर्दाश्त कर लेती हैं. जबकि ऐसा तब नहीं होता जब पुरुष दिखने में अच्छा न हो.
अमेरिका की ईस्टर्न केंटुकी युनिवर्सिटी के जेरेमी गिबसन और जोनाथन गोरे ने अध्ययन में पाया कि महिलाएं पुरुषों के बारे में अपनी राय उनकी सुंदरता और नियम कायदो को मानने की आदत से बनाती हैं. जबकि कई महिलाओं का ऐसा मानना भी होता है कि जो पुरुष आकर्षक नहीं होते उन्हें भी कुछ हद तक बर्दाश्त किया जा सकता है.
अगर दो पुरुषों को जिनमें से एक बहुत आकर्षक व्यक्तित्व का मालिक है और एक उतना आकर्षक नहीं है. शोधकर्ताओं ने पाया कि अगर आकर्षक व्यक्ति समाज में कोई बुरा काम करता है तो महिलाएं उसे जल्दी माफ कर देती है जबकि कम आकर्षक व्यक्ति को ऐसा सौभाग्य प्राप्त नहीं हो पाता.