बढ़ती वित्तीय आत्मनिर्भरता एवं साक्षरता के बीच नये युग की 44 फीसदी लड़कियां अपने से कम कमाने वाले व्यक्ति के साथ शादी करने में सहज महसूस करती हैं.
मैट्रोमोनियल साइट जीवनसाथी.कॉम के एक सर्वेक्षण में महिला दिवस से पहले महिलाओं की आकांक्षाओं में इस परिवर्तन का खुलासा हुआ है. इस सर्वेक्षण के अनुसार शहरों में 44 फीसदी लड़कियां कम तनख्वाह वाले व्यक्ति से शादी करने को राजी है.
जीवनसाथी कॉम के कारोबारी प्रमुख रोहित मंघनानी ने कहा, ‘‘अधिकाधिक लोग नये क्षेत्र में अपना उपक्रम या प्रयोग की कोशिश करने को इच्छुक हैं. इसका अक्सर तात्पर्य कम आमदनी है.
आजकल महिलाएं स्थायी आय पाने की भूमिका निभाने को इच्छुक है ताकि उनके जीवनसाथी ज्यादा महत्वाकांक्षी लेकिन जोखिम भूमिका या कारोबार पर हाथ साध सकें.’