scorecardresearch
 

महिलाएं फेसबुक से करती हैं पुरुषों को ब्‍लैकमेल

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक बड़ी संख्‍या में लोगों को तो जोड़ता है, लेकिन इसके नुकसान भी बहुत हैं. विशेषतौर पर यह पुरुषों के लिए आफत तक बन गई है. दरअसल, कई महिलाएं फेसबुक का इस्‍तेमाल पुरुषों को ब्‍लैकमेल करने के लिए करती हैं. पहले वह अनजान पुरुषों को फेंड रिक्‍वेस्‍ट भेजती हैं और फिर संवेदनशील बातचीत को सोशल मीडिया बेनकाब करने की धमकी देती हैं.

Advertisement
X
महिलाएं फेसबुक में फंसाती हैं पुरुषों को
महिलाएं फेसबुक में फंसाती हैं पुरुषों को

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक बड़ी संख्‍या में लोगों को तो जोड़ता है, लेकिन इसके नुकसान भी बहुत हैं. विशेषतौर पर यह पुरुषों के लिए आफत तक बन गई है. दरअसल, कई महिलाएं फेसबुक का इस्‍तेमाल पुरुषों को ब्‍लैकमेल करने के लिए करती हैं. पहले वह अनजान पुरुषों को फेंड रिक्‍वेस्‍ट भेजती हैं और फिर संवेदनशील बातचीत को सोशल मीडिया बेनकाब करने की धमकी देती हैं.

Advertisement

ये तथाकथित 'फेसबुक महिलाएं' पुरुषों को मैसेज करके दोस्‍ती करती हैं और यौन वीडियो चैट में इन्‍हें उलझाती हैं, फिर इन्‍हीं वीडियो को ब्‍लैकमेल करने के लिए इस्‍तेमाल करती हैं. यही नहीं, इन वीडियो और चैट से धमकी देकर ये इन लोगों से पैसे भी ऐंठती हैं.

एक ऐसे ही पी‍ड़‍ित ने बताया कि उसे एक दिन लायन नाम की एक महिला का फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट मिला. उसकी खूबसूरत तस्‍वीर देख उसने महिला को फ्रेंड बना लिया. इसके बाद महिला स्‍काइप के जरिये उसे अपने शरीर के अंगों को दिखाती और फिर एक दिन उसने इन्‍हीं चैट और वीडियो की धमकी देकर पैसे मांगने लगी.

इंटरनेट विशेषज्ञों का कहना है कि सोशल नेटवर्किंग साइट किशोरों की भावनाओं के साथ खेलते हैं और इन्‍हीं में से कुछ इस तरह की जाल में फंस जाते हैं. इन विशेषज्ञों का कहना है कि बच्‍चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी नहीं रखने से ऐसा समस्‍याएं उत्‍पन्‍न होती हैं. व्‍यस्‍त जिंदगी में बच्‍चे अपनी बातचीत को घरवालों से न करके वर्चुअल रिश्‍तों के साथ करते हैं, इन्‍हें यहां खुलापन और आजादी मिलती है. इस तरह लड़के हो या लड़की बेपरवाह होकर ऑनलाइन चैटिंग में तो फंसते हैं और फिर ब्‍लैकमेलिंग का शिकार होते हैं.

Advertisement

विशेषज्ञों का कहना है कि आधुनिक संचार के साधन के अच्‍छे और बुरे दोनों पहलु हैं. बेहतर है कि जान पहचान वाले लोगों को ही फ्रेंड लिस्‍ट में रखा जाए. सोशल मीडिया का सही इस्‍तेमाल घर परिवार समाज की संयुक्‍त जिम्‍मेदारी है.

Advertisement
Advertisement