scorecardresearch
 

महिलाओं को चाहिए अनुभवी मर्द, मर्द को चाहिए वर्जिन पार्टनर

एक सर्वे में सामने आया है कि महिलाएं अपने साथ बेडरूम में ऐसे पुरुष को चाहती हैं, जिसे पहले से ही सेक्‍स का अनुभव हो. लेकिन इसी सर्वे में ये बात भी पता चली है कि पुरुष कुंवारी लड़कियों का साथ ज्‍यादा पसंद करते हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

एक सर्वे में सामने आया है कि महिलाएं अपने साथ बेडरूम में ऐसे पुरुष को चाहती हैं, जिसे पहले से ही सेक्‍स का अनुभव हो. लेकिन इसी सर्वे में ये बात भी पता चली है कि पुरुष कुंवारी लड़कियों का साथ ज्‍यादा पसंद करते हैं.

Advertisement

इंटरनेट पोर्टल एमएसएन के लिए हुए सर्वे में यह बात सामने आयी है कि महिलाओं को सीरियल डेटर जॉर्ज क्‍लूनी जैसे व्‍यक्ति पसंद आते हैं, जबकि पुरुषों को गर्ल नेक्‍स्‍ट डोर टाइप की लड़कियों जैसे हॉली विलबे और मीलेनी क्‍लास जैसों को पसंद करते हैं.

इस सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि हर 10 में से 1 पुरुष अपने आइडियल पार्टनर से मिलने से पहले कम से कम 11 महिलाओं के साथ हमबिस्‍तर होना चाहते हैं. जबकि सिर्फ 5 प्रतिशत महिलाएं ही अपने लाइफ पार्टनर से मिलने से पहले 10 पुरुषों के साथ सोना चाहती हैं. यही नहीं इस सर्वे में ये बात भी सामने आयी है कि महिला और पुरुष दोनों ही मजाकिया स्‍वभाव का पार्टनर पसंद करते हैं.

Advertisement
Advertisement