शादी से भागने वाली लड़कियों के लिए बुरी खबर! कुंआरापन आपके ह्रदय के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो सकता है. जी हां, पता चला है कि शादीशुदा युवतियों में कुंआरी लड़कियों की अपेक्षा हर्टअटैक से मौत का खतरा कम होता है.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की एक स्टडी से ये बात उजागर हुई है कि कुंआरी, तलाकशुदा या विधवा महिलाओं के मुकाबले शादीशुदा औरतों में हार्टअटैक से मौत का खतरा 28 फीसदी तक कम होता है. शोधकर्ताओं के मुताबिक शादी करने से महिलाओं के ह्रदय संबंधी बीमारियों के चपेट में आने की आशंका तो कम नहीं होती. लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों का दबाव और अपनों से बिछड़ने का गम उन्हें समय से इलाज कराने, नियमित रूप से दवा खाने, स्वस्थ रूटीन अपनाने के लिए प्रेरित करता है. इससे हर्टअटैक का खतरा बेहद कम हो जाता है.
प्रमुख शोधकर्ता सारा फ्लाउड का कहना है कि एक मैरिड वूमने को अकेलेपन काफी कम महसूस होता है. तनाव में अपने पार्टनर से बात कर लेती है. इससे स्ट्रेस हार्मोन कॉर्टिसोल का स्तर नियंत्रित रहता है.