महिलाओं की पसंद को लेकर एक नया सर्वे सामने आया है. सर्वे के मुताबिक, छह में से एक महिला अपने पसंदीदा केक की खातिर शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर सकती है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक अपने पसंदीदा केक को खाने के लिए महिलाएं वाइन पीना और 13 फीसदी महिलाएं मोबाइल का इस्तेमाल करना बंद कर सकती हैं. यह सर्वे करीब 2200 लोगों के बीच 'नेशनल केक वीक' के दौरान किया गया.
इस सर्वे के डायरेक्टर किपलिंग ने बताया कि केक को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. आज कल लोग केक के बिना नहीं रह सकते. सर्वे में इस बात का दावा किया गया है कि 8 में से एक कर्मचारी अपने बॉस को खुश करने के लिए केक खिलाना पसंद करते हैं. जबकि 11 फीसदी पुरुष अपनी पार्टनर का दिल जीतने के लिए केक को पहली पसंद बताते हैं.