scorecardresearch
 

बीवी होगी कमाऊ तो रिश्ता होगा कामयाब

क्या आप इस बात से चिंतित हैं कि आपका ज्यादा रुपए कमाना आपके पति को पसंद नहीं है, तो इसकी चिंता छोड़ दें, क्योंकि अच्छा वेतन पाने वाली महिलाओं का वैवाहिक रिश्ता अपेक्षाकृत मजबूत और स्थिर होता है. एक शोध में पता चला है कि जिन परिवारों में मां का वेतन पिता से ज्यादा होता है, वहां बच्चों के छोटे होने की वजह से माता-पिता के साथ रहने की संभावना ज्यादा होती है.

Advertisement
X

क्या आप इस बात से चिंतित हैं कि आपका ज्यादा रुपए कमाना आपके पति को पसंद नहीं है, तो इसकी चिंता छोड़ दें, क्योंकि अच्छा वेतन पाने वाली महिलाओं का वैवाहिक रिश्ता अपेक्षाकृत मजबूत और स्थिर होता है. एक शोध में पता चला है कि जिन परिवारों में मां का वेतन पिता से ज्यादा होता है, वहां बच्चों के छोटे होने की वजह से माता-पिता के साथ रहने की संभावना ज्यादा होती है.

Advertisement

ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की शिरीन कांजी ने कहा, 'हमने पाया कि पति-पत्‍नी की समान आय और पत्‍नी का कमाऊ होना रिश्ते पर बुरा प्रभाव नहीं डालता है. बल्कि जब बात बच्चों के पालन-पोषण और देख-रेख की होती है, तब भी समस्या नहीं आती है.'

कांजी और जर्मनी के इंस्टीट्यूट फॉर इकनॉमिक रिसर्च बर्लिन की पिया स्कोबर ने 3,944 ब्रिटिश दंपतियों पर सर्वे किया, जिनकी पहली संतान सात साल और आठ महीने के बीच की उम्र की थी. शोधकर्ताओं को उन दंपतियों के रिश्ते में दरार या कड़वी तकरार जैसी कोई बात या रिश्ता टूटने की आशंका सर्वे में नहीं मिली, जहां पत्‍नी की आय पति से ज्यादा थी. बल्कि शोधकर्ताओं का कहना है कि ऐसे दंपति जिनमें पत्‍नी की आय पति से ज्यादा है, उनमें से बहुत से अपेक्षाकृत ज्यादा खुश और संतुष्ट हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement