ऑफिस से शुरू रोमांस और रिलेशनशिप ज्यादा लंबे वक्त तक चलती है और काफी हद तक वह शादी तक पहुंचती है. एक नई रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है.
इस शोध में ये बात उजागर हुई है कि किसी पार्टी या पब की बजाय ऑफिस में मिले कपल्स ज्यादा शादी के बंधन में बंधते हैं. 2000 व्यस्कों की लव लाइफ पर किए इस सर्वे में ये बात सामने आई है कि जॉब के दौरान रिलेशनशिप में आए 14 फीसदी कपल्स शादी की मंजिल तक पहुंचते हैं. जबकि दोस्तों के जरिए संपर्क में आए करीब 11 फीसदी प्रेमी जोड़े विवाह तक पहुंचते हैं.
इस बात का भी खुलासा हुआ कि ऐसे लोग जिनकी मुलाकात नाइट क्लब और पब, पार्टियों में हुई थी, उनके संबंध एक रात से ज्यादा और कुछ नहीं थे. शोध में आधे से ज्यादा लोग ये मानते हैं कि रिलेशनशिप की सफलता इस बात पर बहुत निर्भर करती है कि उनकी मुलाकात किस जगह पर हुई.
शोध से जुड़े और सीबीएस नेटवर्क के प्रवक्ता ने बताया, 'चूंकि हम अपना काफी समय ऑफिसों में बिताते हैं इसलिए एक दूसरे को करीब आने से रोक पाना नामुमकिन होता है. एक ही फील्ड और करियर में होने के चलते कपल्स के विचार और हित भी मिल जाते हैं.'