'Y' क्रोमोजोम के साथ पैदा होने वाली महिलाएं शारीरिक तौर पर न सिर्फ महिलाओं की तरह दिखती हैं, बल्कि उनकी यौन उत्तेजनाएं भी महिलाओं की तरह ही होती है. एक नए
अध्ययन में यह खुलासा हुआ है.
महिलाओं की ऐसी स्थिति को कंप्लीट एंड्रोजन इनसेंसिटिविटी या CAIS कहा जाता है. सामान्य महिलाओं में 'X' क्रोमोजोम का एक जोड़ा होता है,
जबकि पुरुषों में 'XY' क्रोमोजोम का एक जोड़ा होता है. वर्ष 1905 में 'Y' क्रोमोजोम की पहचान लिंग निर्धारित करने वाले क्रोमोजोम के रूप में की गई थी.
वैसे लोग जो CAIS होते हैं, उनके शरीर की कोशिकाएं पुरुष हॉर्मोन के प्रति प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करते. अमेरिका के इमोरी विश्वविद्यालय में सायकोलॉजी तथा बिहेवियोरल इंडोक्रायनोलॉजी के प्रोफेसर किम वालेन ने कहा, 'हमारा निष्कर्ष 'Y' क्रोमोजोम से संबंधित उस बात को स्पष्ट तौर पर खारिज करता है, जिसमें कहा गया है कि CAIS की स्थिति में 'Y' क्रोमोजोम पुरुषों जैसे लक्षणों के लिए जिम्मेदार होता है.'
वालेन ने कहा, 'हमें महिलाओं तथा पुरुषों के बारे में क्रोमोजोम से संबंधित सोच पर फिर से विचार करने की जरूरत है.'
इनपुट: IANS