आपके पार्टनर के फोन आने कम हो रहे हैं या फिर वह पहले की तरह आपको नजर भरकर नहीं देखता. यह साफ लक्षण हैं कि उसकी दिलचस्पी आपमें कम हो रही है.
जब कोई मर्द रिश्ते से संतुष्ट नहीं होता है तो वह रिश्ता खत्म करने के के बारे में सोचने लगता है. उसकी इस सोच का पूरा असर उसके व्यवहार में साफ नजर आता है.
यह ठीक उसी तरह है जैसे जब कोई शख्स प्यार में पड़ता है तो सिर्फ अच्छा ही नजर आने की कोशिश करने लगता है. वैसे ही जब कोई शख्स किसी से दूर जाने की बात सोचता है तो यह बात उसके हाव-भाव में झलकने लगती है.
अगर आपके पार्टनर का व्यवहार यहां बताई गई बातों से मेल खाता है तो समझ जाएं कि उसका आपमें कोई इंटरेस्ट नहीं रह गया है और वह आपको कभी भी छोड़ सकता है.
1. अब उसकी नजरें आपको नहीं खोजतीं
आपके जीवन में भी वह वक्त आया होगा जब आपके पार्टनर की नजर आपसे हटती ही नहीं होंगी. पर क्या अब हालात बदल चुके हैं? क्या अब वह आपको उतने प्यार से नहीं देखता? क्या अब उसकी नजरें इधर-उधर भटकती रहती हैं? अगर हां तो, ये अच्छे संकेत नहीं हैं.
2. बातें करने से बचना
क्या आपका पार्टनर अब आपसे बातें करने से बचता है? क्या आपकी लाख कोशिशों के बावजूद वह आपसे मिलकर बात नहीं करना चाहता ? अगर हां, तो इसका सीधा मतलब है कि अब उसका आपमें कोई इंटरेस्ट नहीं रह गया है. इंटरेस्ट नहीं होने की वजह से ही वह आपसे बात करने से भी परहेज कर रहा है.
3. सिर्फ हां और ना में जवाब देना
आपकी तमाम कोशिशों के बावजूद अगर वह मिलकर आपसे बात नहीं करना चाहता तो इसका सीधा मतलब है कि उसकी दिलचस्पी अब आपमें नहीं रही. अगर वह आपके मोबाइल मैसेज का सिर्फ हां या ना में जवाब दे रहा है तो समझ लीजिए वह आपको छोड़ सकता है.
4. रिस्पॉन्स नहीं देना
क्या आपके दस फोन कॉल के बदले वह सिर्फ एक या दो बार ही जवाब देता है? अगर हां तो ये आसार अच्छे नहीं हैं. अगर वह आपके मैसेज का भी सही रिस्पॉन्स नहीं दे रहा है तो आपको संभल जाना चाहिए.