आप अपने फोन से भावनात्मक रूप से जुड़ाव महसूस करते हैं और उसके बिना एक पल भी नहीं रह पाते हैं तो इस वेलेंटाइन डे अपने पार्टनर के साथ स्मार्टफोन लेकर डेट पर न जाएं. क्योंकि यह आपके रिश्ते को तोड़ सकता है.
अमेरिकी यूनिवर्सिटी के हालिया अध्ययन में यह दावा किया गया. अध्ययन की रिपोर्ट के अनुसार 75 फीसदी महिलाएं ये मानती हैं कि स्मार्टफोन की वजह से उनका रिश्ता प्रभावित हो रहा है और रिलेशनशिप में दूरियां आ गई हैं.
29 की उम्र है शादी के लिए परफेक्ट, जानें क्यों...
यह अध्ययन पेनसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी और यूटा में ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी के अध्ययनकर्ताओं ने किया है.
तीन महीने तक चले अध्ययन के दौरान पाया गया कि अपने गर्लफ्रेंड, पत्नी या पार्टनर के साथ बातचीत के दौरान भी 62 फीसदी पुरुष अपने स्मार्टफोन को नहीं छोड़ते और स्मार्टफोन पर आए संदेशों का जवाब देने लगे रहते हैं. ऐसे में रिश्ता टूटने की ये बड़ी वजह बन जाता है.
अच्छे वैवाहिक जीवन के लिए आज से ही खाएं ये चीजें
अध्ययन के दौरान 35 फीसदी महिलाओं ने कहा कि बातचीत के बीच में यदि मोबाइल पर कोई नोटिफिकेशन आता है तो उनका पार्टनर उसे जरूर चेक करता है.
जानें इश्क को क्यों कहते हैं 'प्रेम रोग'
वहीं 25 प्रतिशत महिलाओं का कहना है कि फेस-टू-फेस बातचीत के दौरान भी उनका पार्टनर मोबाइल पर टेक्स्ट करते रहते हैं.
http://aajtak.intoday.in/video/keep-your-smart-phone-away-this-valentine-day-1-912061.html