scorecardresearch
 

सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर बढ़ी 'ईलू-ईलू' की धमक

भारतीय युवा अब अपने साथियों से भावनाओं के इजहार के लिए फोन की बजाए फेसबुक जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स का ज्‍यादा खुलकर इस्‍तेमाल कर रहे हैं. बात चाहे प्‍यार के इजहार की हो, डेटिंग की या फिर गर्मागरम चैंटिंग की, युवाओं के सामने अब एक और बेहद कारगर विकल्‍प हाजिर है.

Advertisement
X

भारतीय युवा अब अपने साथियों से भावनाओं के इजहार के लिए फोन की बजाए फेसबुक जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स का ज्‍यादा खुलकर इस्‍तेमाल कर रहे हैं. बात चाहे प्‍यार के इजहार की हो, डेटिंग की या फिर गर्मागरम चैंटिंग की, युवाओं के सामने अब एक और बेहद कारगर विकल्‍प हाजिर है.

Advertisement

वैसे तो इस तेज रफ्तार जिंदगी में अब इश्‍क-मुहब्‍बत के इजहार की रफ्तार ने भी पहले की तुलना में काफी तेजी पकड़ ली है, पर खास बात यह है कि अब ऐसा सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए ज्‍यादा होना लगा है.

इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही भारतीय युवा वर्ग में सोशल नेटवर्किंग की लोकप्रियता बढ़ रही है. एक सर्वे में यह बात सामने आई है. टीसीएस के एक सर्वेक्षण के अनुसार, 75 फीसद भारतीय युवा संपर्क के लिए फोन कॉल्स के बजाय सोशल नेटवर्किंग को प्राथमिकता देते हैं.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के जेन-वाई 2012-13 के सर्वेक्षण में कहा गया है कि आज का युवा सोशल नेटवर्किंग टूल्स के जरिये संपर्क करने पर विश्वास करता है. उचित कीमत वाली बैंडविड्थ और स्मार्ट उपकरणों के जरिए वह वर्चुअल कम्युनिटीज का निर्माण करता है.

Advertisement

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक द्वारा किए गए इस सर्वेक्षण में 14 शहरों के 17,500 हाई स्कूल के 17,500 विद्यार्थियों को शामिल किया गया. दावा किया गया है कि यह देश में इस तरह का पहला सर्वेक्षण है.

4 में से 3 विद्यार्थियों ने ‘स्कूल के लिए शोध’ को इंटरनेट इस्तेमाल की मुख्य वजह बताया. वहीं 62 प्रतिशत ने कहा है कि वे इसका इस्तेमाल चैटिंग और दोस्तों से संपर्क के लिए करते हैं.

सर्वेक्षण में शामिल 74 प्रतिशत विद्यार्थियों ने कहा कि संपर्क के लिए वे फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, वहीं 54 प्रतिशत ने एसएमएस के इस्तेमाल की बात कही. वहीं सिर्फ 44 प्रतिशत का कहना था कि वे इस कार्य के लिए वॉइस कॉल्स का इस्तेमाल करते हैं.

टीसीएस के मुख्य कार्यकारी एन चंद्रशेखरन ने कहा, ‘शहरी स्कूली छात्रों को उचित कीमत और स्मार्ट उपकरणों के साथ बेहतर ऑनलाइन पहुंच उपलब्ध है. आज की यह पीढ़ी शिक्षा के साथ आपसी संपर्क के लिए सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही है.’

सर्वेक्षण के निष्कर्ष के अनुसार आज के युवाओं का अपने दोस्तों आदि से संपर्क का पसंदीदा माध्यम फेसबुक और ट्विटर है. इनमें से 92 प्रतिशत फेसबुक को प्राथमिकता देते हैं.

Advertisement
Advertisement