सफलता तो बहुत लोग पाते हैं पर असली सक्सेस वही है जो लोगों की जुबां पर चढ़ जाए. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है इन महिलाओं ने, जिन्होंने अपने जज्बे से लोगों के दिलों में जगह बनाई है.
पीवी सिंधू
युवा खिलाडि़यों में पीवी सिंधू ऐसी हैं, जो पूरे साल चर्चा में रहीं. सिंधू का पूरा नाम है पुसरला वेंकट सिंधू. पुलेला गोपीचंद उनके कोच हैं. रियो ओलंपिक के महिला सिंगल्स बैडमिंटन मुकाबले में पीवी सिंधू सिल्वर मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनीं. इससे पहले भारत का कोई भी बैडमिंटन खिलाड़ी इस मुकाम तक नहीं पहुंच सका था.
साक्षी मलिक
भारत की साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. वो भारत की पहली भारतीय महिला पहलवान हैं, जिन्होंने ओलंपिक में 58 किलो भार वर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
प्रियंका चोपड़ा
2016 में जय गंगा जल जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद क्वांटिको में अपने जबरदस्त एक्शन से दर्शकों का दिल जीतना और फिर कई अंतरराष्ट्रीय मैगजीन कवर्स पर ग्लैमरस अवतार दिखाना. इसमें कोई शक नहीं कि प्रियंका चोपड़ा के लिए यह साल बेहद अच्छा रहा है.
2016 : गूगल पर रही सबसे ज्यादा प्रियंका के इस ड्रेस की चर्चा
हिलेरी क्लिंटन
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2016 की रेस में पहुंची हिलेरी क्लिंटन लगभग पूरे साल चर्चा में बनी रहीं. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी टक्कर दी हालांकि नतीजे ट्रंप के पक्ष में आए. फिर भी बड़ी संख्या में लोग उनके पक्ष में रोते नजर आए.
दीपा कर्माकर
ओलंपिक जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने के लिए सच्ची लगन की जरूरत होती है. यह साबित किया है दीपा कर्माकर ने जिन्होंने समतल पैर (फ्लैट फुट) होने के बावजूद नामुमकिन को मुमकिन करने का कारनामा किया. रियो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट बनने वाली दीपा कर्माकर को लोगों ने खूब पसंद किया.
तला रासी
सोशल मीडिया पर ये काफी छाई रही. ईरान से निकलकर अमेरिका में बसने वाली तला ने बताया कि ईरान में उन्हें 5 दिन जेल और 40 कोड़ों की सजा सुनाई गई थी क्योंकि उन्होंने छोटे कपड़े पहने थे. इनकी बेबाकी सभी को खूब पसंद आई. अब ये अमेरिका में बिकनी डिजाइनर का काम करती हैं.
फू युआनहुई
चीन की फू युआनहुई रियो ओलंपिक में उस समय चर्चा में आईं थी जब उन्होंने पूरी दुनिया के सामने अपनी बात रखी थी. स्विमिंग इवेंट टीम की हार के बाद उन्होंने कहा था कि वे बहुत तेज इसलिए नहीं तैर पाईं थीं क्योंकि एक दिन पहले ही उन्हें पीरियड्स शुरू हुए थे. उनके इस बयान की दुनिया में काफी चर्चा रही थी.
जोआना पलानी
जब ISIS ने 23 साल की एक लड़की के सिर पर सात करोड़ का इनाम रखा तो पूरी दुनिया में खलबली मच गई. सोशल मीडिया पर हर कोई इसे सर्च करने लगा. तब पता चला कि ये कुर्दिश-दानिश लड़की जोआना पलानी है जो पढ़ाई छोड़कर कुर्द सेना में इसलिए शामिल हुई जिससे वह इस्लामिक स्टेट का खात्मा कर सके.
एंजेला मार्केल
एंजेला मार्केल जर्मनी की पहली महिला चांसलर हैं. फोर्ब्स की Most poperful women 2016 सूची में एंजेला का नाम सबसे पहला था. उनसे काफी युवा प्रभावित हैं.
Forbes list : सबसे ताकतवर हैं एंजेला, डरती हैं कुत्तों से...
मिशेल ओबामा
मिशेल ओबामा को भले ही दुनिया अमेरिका की फर्स्ट लेडी के तौर पर जानती है. लेकिन इस पहचान से कहीं आगे मिशेल आत्मविश्वास से भरा एक व्यक्तित्व है. जिसने दुनिया में अपने दम पर एक पहचान बनाई है.