मरने के बाद इंसान की लाश भी अब सुरक्षित नहीं है. चीन में महिलाओं की लाश बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस ने कब्र से चुराकर लाश बेचने के मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि 11 लोगों का गुट महिलाओं की कब्र खोदकर उनकी लाशें चुरा लेते थे. इसके बाद इस लाश को ऐसे पुरुषों के परिवार को बेचते थे, जिनकी बिना शादी करे ही मौत हो गई थी. चीनी मान्यताओं के मुताबिक, अगर किसी कुंआरे पुरुष की मौत हो जाती है और उसकी लाश के साथ किसी महिला की शादी कर कब्र में दफना दिया जाए तो मृत व्यक्ति को जन्नत में साथी मिल जाता है.
इस गिरोह के लोग करीब 1 लाख 84 हजार रुपये में एक लाश बेचते थे. इस परंपरा का चीन के आदिवासी या ग्रामीण हिस्सों में आज भी चलन है. इस परंपरा को घोस्ट मैरिज के नाम से जाना जाता है. पुलिस ने बताया कि ये गिरोह ऐसी लाशों को ज्यादा दामों में बेचते थे, जिनको मरे हुए कम वक्त बीता हो.