ब्रिटेन में 11 साल की एक लड़की जल्द ही मां बनने वाली है. वह ब्रिटेन की सबसे कम उम्र में मां बनने वाली लड़की कही जा रही है. पुलिस के मुताबिक बच्चे का पिता भी नाबालिग है और होनेवाली मां से कुछ साल ही बड़ा है.
गुप्त रखी जा रही है मां की पहचान
शुक्रवार को समाचार पत्र, गार्जियन में प्रकाशित हुई खबर में बताया गया है कि कानूनी बाध्यताओं के कारण गर्भवती से जुड़ी पहचान गुप्त रखी गई है.
वर्तमान की सबसे कम उम्र में मां बनने वाली लड़की
एक लड़की ने 12 साल की उम्र में साल 2014 में एक बच्चे को जन्म दिया था. वह वर्तमान में ब्रिटेन की सबसे कम उम्र में मां बनने वाली लड़की है. तब उस बच्चे के पिता की उम्र 13 साल थी. माता-पिता दोनो ब्रिटेन के हैं. उनकी बच्ची अपनी 28 वर्षीय दादी के पास पल रही है, जबकि उसकी मां स्कूल में पढ़ाई कर रही है.
यूरोप में बढ़ती समस्या
आंकड़ों के मुताबिक, ब्रिटेन पिछले एक दशक में किशोर गर्भाधान के मामलों में तेज गिरावट लाने में कामयाब रहा है. वहीं पश्चिमी यूरोप में ये स्थिति अब भी सबसे ज्यादा है. किशोरियों के प्रेगनेंट होने के मामलों में ब्रिटेन समूचे यूरोप में 6ठे नंबर पर है. इस मामले में रोमानिया, बुल्गारिया, स्लोवेकिया, हंगरी और माल्टा ब्रिटेन से आगे हैं.