scorecardresearch
 

सवा 8 महीने की प्रेग्नेंट एलिसिया मोंटानो ने 2 मिनट 32 सेकेंड में पूरी की 800 मीटर की दौड़

28 साल की एलिसिय़ा ने 2 मिनट 32 सेकेंड में 800 मीटर की दौड़ पूरी की, जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. एलिसिय़ा ने कहा, 'गर्भधारण के समय से ही मैं दौड़ लगा रही हूं और यह एक सुखद अनुभव रहा है.'

Advertisement
X
पांच बार की यूएस नेशनल चैम्पियन एलिसिया मोंटानो
पांच बार की यूएस नेशनल चैम्पियन एलिसिया मोंटानो

दुनिया भर में गर्भ के दौरान महिलाएं सामान्य तौर पर हल्की एक्सरसाइज करती हैं. और शायद ही कोई महिला गर्भ के दौरान 800 मीटर की दौड़ में हिस्सा लेना चाहे. लेकिन पांच बार की यूएस नेशनल चैम्पियन ने तकरीबन 2 मिनट में 800 मीटर की दौड़ पूरी कर ली. उस समय उनके पेट में 8 महीने और 15 दिन (34 हफ्ते) का गर्भ था.

Advertisement

ओलंपियन एलिसिय़ा मोंटानो ने कैलिफोर्निया में सैक्रामेंटो के हॉर्नेट स्टेडियम में 26 जून को इस रेस में हिस्सा लिया. रेस में आखिरी स्थान हासिल करने वाली एलिसिय़ा ने कहा, 'मैंने दौड़ को पूरी तरह इंज्वॉय किया और बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं.'


28 साल की एलिसिय़ा ने 2 मिनट 32 सेकेंड में 800 मीटर की दौड़ पूरी की, जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. एलिसिय़ा ने कहा, 'गर्भधारण के समय से ही मैं दौड़ लगा रही हूं और यह एक सुखद अनुभव रहा है.'

800 मीटर की दौड़ में एलिसिय़ा का निजी रिकॉर्ड 1 मिनट 57.34 सेकेंड का है. लेकिन 26 जून को वह अपने रिकॉर्ड से 35 सेकेंड पीछे रही. एलिसिय़ा ने 2010 में मोनाको में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. लेकिन हॉर्नेट स्टेडियम में उन्होंने जो रिकॉर्ड बनाया उसे बहुत सारे पेशेवर धावकों के लिए भी तोड़ पाना आसान नहीं होगा.

Advertisement


'फ्लाइंग फ्लावर' के नाम से मशहूर एलिसिय़ा अपने बालो में हमेशा एक फूल लगाए रखती है. उनके पति का नाम लुइस है और दोनों ने 2011 में शादी की थी. डॉक्टरों ने एलिसिय़ा मोंटानो को रेस में हिस्सा लेने के लिए अनुमति दी थी. उन्हें उम्मीद है कि उनके जीवट भरे कारनामे से गर्भ के दौरान एक्सरसाइज को लेकर बने पूर्वाग्रह टूटेंगे.

Advertisement
Advertisement