राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और शुक्रवार को इस बीमारी के 39 नये मामले सामने आये जिससे इस मौसम में डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 835 हो गई.
डेंगू के 39 मामलों में से 35 राजधानी के तीन नगर निगम क्षेत्रों के हैं, तीन अति विशिष्ट क्षेत्रों के जबकि एक मामला दिल्ली कैंट का है. दिल्ली में इस महीने की शुरुआत में डेंगू फैलने के बाद से अभी तक दो बच्चों की इससे मौत हो चुकी है.
सबसे अधिक 297 मामले दक्षिण दिल्ली नगर निगम क्षेत्रों से सामने आये जबकि उत्तरी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र से 274 मामले और पूर्वी दिल्ली नगर निगम से 222 मामले सामने आये हैं. अन्य मामले एनडीएमसी और दिल्ली कैंट क्षेत्रों में सामने आये हैं. 835 मामलों में से आठ मामले दिल्ली से बाहर के हैं.