आपके साथी आपको कितना प्यार करते हैं? किसी महिला से अगर ये सवाल पूछा जाए, तो उसके लिए जवाब देना थोड़ा मुश्किल होगा, क्योंकि अक्सर महिलाएं अपने साथी पर जितना प्यार लुटाती हैं, उनके साथी उन्हें उतना प्यार नहीं कर पाते.
ऐसे में महिलाओं के लिए यह कहना कि उनके साथी उन्हें बेहद प्यार करते हैं, उनकी भावनाओं और दिल में उठे जज्बातों को वह बिना कहे ही समझ जाते हैं, काफी मुश्किल होता है. लेकिन मोहतरमा आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.
आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस बात का अंदाजा लगा सकती हैं कि आप अपने पार्टनर के दिल के बेहद करीब हैं और वह आप पर उतना ही प्यार लुटाते हैं जितना कि आप उनपर.
बिना बोले मन के भावों को समझना
आपके साथी बिना आपके कहे ही यह समझ जाते हैं कि आज आप उनके साथ बिस्तर पर कुछ हसीन पल बिताना चाहती हैं या आप ऑफिस से थकी हारी घर आई हैं और चाहती हैं कि आपके साथी आपको एक गर्मागर्म चाय की प्याली सर्व करें. आपके साथी ये अच्छी तरह जानते हैं कि कब आप उनके आगोश में खोना चाहती हैं. आपके मन में उठे इन जज्बातों को वह शांत भी करते हैं.
आपकी पसंद, नापसंद जाननाआपके साथी आपकी पसंद ना पसंद का पूरा ख्याल रखते हैं. कौन-सी चीज आपको पसंद है और कौन-सी नहीं, को वे बखूबी जानते और समझते हैं. मसलन आपका पसंदीदा संगीत या फिर साथी के साथ बिस्तर में बिताए सुनहरे पलों के दौरान उनकी सी हरकत जो आपको बेहद पसंद है. आपके साथी आपका घर के बाहर ही नहीं बल्कि घर पर भी पूरा ख्याल रखते हैं.
आपके साथी अगर आपसे कोई वादा करते हैं, तो उसे पूरी शिद्दत से निभाते भी हैं. मसलन उन्होंने अगर आपको 6 बजे फोन करने या किसी दिन फिल्म दिखाने का वादा किया हो और उसे बिना किसी परेशानी के निभाया भी हो.
आपकी समस्यओं में आपका साथ देनाआपके साथी आपकी समस्याओं को बेहतर तरीके से समझते हैं. आपकी समस्याओं को हल करने की पूरी कोशिश भी करते हैं. ऐसे में अगर आप कभी मुसीबत में हैं, तो वह आपकी समस्या को सुलझाने का हर संभव प्यास करते हैं. दरसअल पुरुष स्वभाविक रूप से समस्याओं को सुलझाने में सक्षम होते हैं. उनके पास आपको हर समस्या का हल आसानी से मिल जाएगा.
अगर आपके साथी में ये तमाम आदतें हैं, तो यकीनन आपके साथी न केवल आपके जानते हैं बल्कि बहुत अच्छी तरह समझते भी हैं और आपपर भरपूर प्यार लुटाते भी हैं.