scorecardresearch
 

शादी के बाद ज्यादातर महिलाओं को होता है इन 5 बातों का मलाल

शादी के बाद अफसोस होना एक आम बात है लेकिन आप इसे किस तरह से संभालती हैं, ये ज्यादा जरूरी है.

Advertisement
X
regrets of women
regrets of women

शादी के बाद सबकुछ बदल जाता है. खासतौर पर भारतीय महिलाओं के लिए. अगर आपकी शादी अरेंज्ड हुई है तो हो सकता है कि आपको कुछ ज्यादा ही अफसोस हो.

Advertisement

इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि लव मैरिज में अफसोस नहीं होते हैं, वहां भी किसी न किसी बात को लेकर औरतों के मन में मलाल तो रह ही जाता है. शादी के बाद कुछ बातों को लेकर अफसोस होना एक आम बात है लेकिन आप इसे किस तरह से संभालती हैं, ये ज्यादा जरूरी है.

ज्यादातर महिलाएं नए परिवेश को स्वीकार कर लेती हैं. इसके पीछे उनकी यही सोच होती है कि इस नए माहौल को स्वीकार करने के अलावा उनके पास दूसरा कोई रास्ता भी नहीं है. लेकिन समय के साथ कहीं न कहीं ये बात उन्हें कचोटने लगती हैं कि शादी करके उन्होंने बहुत गलत किया.

आमतौर पर शादी के बाद महिलाओं को ये पांच तरह के मलाल रहते हैं:

1. खुद के लिए ही वक्त न होना
शायद ये मलाल शादी के एक महीने बाद ही होने लग जाता है. जब लड़की को पूरा परिवार संभालना पड़ता है. बच्चों के पैदा हो जाने के बाद तो स्थि‍ति और भी बुरी हो जाती है. एक वक्त पर महिला को लगने लगता है कि वो केवल दूसरों के ही काम करती रह जाती है, उसके पास खुद के लिए तो वक्त ही नहीं है.

Advertisement

2. खुद के लिए स्पेस
किसी भी शख्स के जीवन में स्पेस का होना बहुत जरूरी है. शादी के बाद लड़की को शायद ही कभी कोई ऐसा वक्त मिलता है जब वो कुछ पल केवल अपने साथ बिता पाती है. ये एक बहुत बड़ा दुख होता है क्योंकि पर्सनल स्पेस हर इंसान की जरूरत होती है.

3. बच्चे को लेकर जल्दी
भले ही लड़की अभी मां नहीं बनना चाहती है पर घर-परिवार वालों के दबाव में उसे ऐसा करना ही पड़ता है. बच्चा पैदा होने के बाद वो पूरी तरह उसकी जिम्मेदारी बन जाता है और उसे अपना पूरा समय उस पर न्योछावर कर देना होता है. सोना, खाना, पहनना सबकुछ उस बच्चे के अनुसार करना पड़ता है. महिलाओं को शादी के बाद होने वाले पांच अफसोस में से ये एक बहुत बड़ा अफसोस होता है.

4. पति के लिए खुद को बदलना
हालांकि शादी के बंधन में लड़का और लड़की दोनों ही बंधते हैं लेकिन लड़की से ही ये उम्मीद की जाती है कि वो लड़के के अनुसार बदले. उसकी आदतों के अनुसार अपनी पुरानी आदतों को एडजसट करे. शुरू  में वो ऐसा कर भी लेती है लेकिन एक वक्त के बाद उसे अपनी पर्सनैलिटी खोई हुई लगने लगती है. यहीं से उसका अफसोस शुरू हो जाता है.

Advertisement

5. पूर्व प्रेमी से तुलना
शादी के पहले अगर लड़की किसी रिलेशनशिप में रह चुकी है तो वो हमेशा अपने पति और पूर्व प्रेमी के बीच तुलना करती रहती है. कई मामलों में जब उसे उसका पूर्व प्रेमी बेहतर लगता है तो वो सोचती है कि उसे उसी से शादी कर लेनी चाहिए थी.

Advertisement
Advertisement