scorecardresearch
 

साढ़े सात करोड़ साल पहले साथ दफन 'रोमियो जूलियट' डायनासोर मिले

इंसानों के बीच मोहब्बत की मिसाल देने के लिए अक्सर रोमियो और जूलियट की कहानी बयां की जाती है, लेकिन 7.5 करोड़ साल पहले डायनासोर में भी एक ऐसा प्रेमी जोड़ा था जिनको साथ दफन किया गया था.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

इंसानों के बीच मोहब्बत की मिसाल देने के लिए अक्सर रोमियो और जूलियट की कहानी बयां की जाती है, लेकिन 7.5 करोड़ साल पहले डायनासोर में भी एक ऐसा प्रेमी जोड़ा था जिनको साथ दफन किया गया था.

Advertisement

मंगोलिया के गोबी रेगिस्तान में इस रोमियो और जूलियट उप नाम वाले डायनसोर जोड़े के अवशेष मिले हैं. अलबर्टा यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का कहना है कि ये दोनों डायनोसोर मर गए थे और फिर दोनों एक साथ दूसरे के बगल में दफन किया गया था.

जोड़े को दिया गया रोमियो जूलियट का नाम
इन दोनों डायनासोर को रोमियो और जूलियट नाम दिया गया,क्योंकि उनके अवशेष को देखकर विलियम शेक्सपियर के कथानक के मशहूर प्रेमी जोड़े का स्मरण होता है. बहरहाल, इन डायनासोर के लिंग के बारे में जानकारी नहीं है.

'पहचानना मुश्किल'
इस शोध से जुड़े छात्र स्कॉट पर्सन्स का कहना है, डायनासोर के लिंग की पहचान करना बहुत मुश्किल है.डायनासोर के शरीर की रचना कुछ इस प्रकार होती थी कि आमतौर पर यह पता लगाना मुश्किल है कि वह नर है या मादा.

Advertisement

इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement