scorecardresearch
 

Republic Day 2019: देशभक्ति के ये मैसेज भेजकर अपनों को दें गणतंत्र दिवस की बधाई

Happy Republic Day 2019 Wishes Quotes SMS Wallpapers Messages: इस साल भारत का 70वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस गणतंत्र दिवस आप अपनों को देशभक्ति के ये मैसेज भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement
X
Republic Day 2019 Wishes
Republic Day 2019 Wishes

Advertisement

Happy Republic Day 2019 Wishes Quotes SMS Wallpapers Messages: आज भारत देश अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. साल 1950 में इसी दिन भारत में संविधान लागू हुआ था. देशभर में इस दिन को एक त्योहार की तरह बहुत ही जोश और उत्साह से मनाया जाता है. लेकिन खासकर भारत की राजधानी दिल्ली में इस दिन लोगों में देश प्रेम की भावना देखने को बनती है. इंडिया गेट पर निकलने वाली झांकियां और परेड हर देशवासी के दिल को देश भक्ति की भावना से भर देती हैं. स्कूलों में भी इस दिन कई तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं और बच्चों को उनके देश और देश की रक्षा के लिए शहीद होने वाले वीर जवानों के बारे में जानकारी दी जाती है. आप भी इन मैसेज के जरिए सभी को भारत के 70वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement

वतन हमारा ऐसा ना छोड़ पाए कोई,

रिश्ता हमारा ऐसा ना तोड़ पाए कोई,

दिल हमारा एक है, एक है हमारी जान,

हिन्दुस्तान हमारा है और हम है इसकी शान.

Happy Republic Day 2019

आजादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,

जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे,

क्योंकि भारत हमारा देश है,

अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे.

Happy Republic Day 2019

ये बात हवाओं को बताए रखना,

रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,

लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,

ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.

Happy Republic Day 2019

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,

शहीदों की कुरबानी बदनाम नहीं होने देंगे,

बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,

तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे.

Happy Republic Day 2019

ना जियो घर्म के नाम पर,

ना मरों धर्म के नाम पर,

इंसानियत ही है धर्म वतन का

बस जियो वतन के नाम पर.

Happy Republic Day 2019

ना पूछों जमाने से कि क्या हमारी कहानी है,

हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिन्दुस्तानी हैं.

Happy Republic Day 2019

Advertisement
Advertisement