दिल्ली में डेंगू के 86 और मरीजों को जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के मामलों की संख्या बढ़कर 2,536 हो गयी. गौरतलब है कि इस मौसम में अब तक पांच लोगों की मौत डेंगू की चपेट में आने से हो चुकी है.
दक्षिण दिल्ली का इलाका डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित है. दक्षिण दिल्ली से 385, सिविल लाइंस इलाके से 330, रोहिणी से 303 जबकि मध्य क्षेत्र से 300 मामले सामने आ चुके हैं.