scorecardresearch
 

हैरान कर देने वाला सच! 2-7 साल के 92% बच्चों को है मोबाइल एड‍िक्शन

एक रिसर्च के नतीजे बताते हैं कि 92 फीसदी बच्चे, जिनकी उम्र महज 2 से 7 साल के बीच है, वे मोबाइल और स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं.

Advertisement
X
खेलने-कूदने की उम्र में बच्चे मोबाइल से चिपके रहते हैं
खेलने-कूदने की उम्र में बच्चे मोबाइल से चिपके रहते हैं

Advertisement

टेक्नोलॉजी की आदी हो रही दुनिया में अब बच्चे भी बहुत तेजी से शामिल हो रहे हैं. ब्रिटेन और अमेरिका हुई एक हालिया रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक 92 फीसदी बच्चे, जिनकी उम्र महज 2 से 7 साल के बीच है, वे मोबाइल और स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं.

इस रिपोर्ट के बाद अब पैरेंट्स में यह चिंता है कि क्या बच्चों को इतनी छोटी उम्र में मोबाइल देना सही फैसला है . इस रिसर्च रिपोर्ट में करीब 51 फीसदी पैरेंट्स ऐसे हैं जिनका मानना है कि कम उम्र में बच्चों को स्मार्टफोन और मोबाइल देने में कोई दिक्कत नहीं है.

वहीं, 60 फीसदी ब्रिटि‍श पैरेंट्स यह मानते हैं कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों को मोबाइल के इस्तेमाल से दूर रखना चाहिए. बता दें कि ब्रि‍टेन और अमेरिका में हर 3 बच्चों में से एक के पास अपना खुद का मोबाइल डिवाइस है.

Advertisement
Advertisement