scorecardresearch
 

कम मात्रा में शराब का सेवन बचाता है ‘स्मृतिलोप’ से

कम मात्रा में शराब का सेवन करने वालों, खासकर बुजुर्गों के लिए एक अच्छी खबर है. अगर आप थोड़ी मात्रा में शराब का सेवन करते हैं, तो इससे ‘स्मृतिलोप’ यानी ‘डिमेंशिया’ का खतरा कम हो सकता है.

Advertisement
X
शराब
शराब

कम मात्रा में शराब का सेवन करने वालों, खासकर बुजुर्गों के लिए एक अच्छी खबर है. अगर आप थोड़ी मात्रा में शराब का सेवन करते हैं, तो इससे ‘स्मृतिलोप’ यानी ‘डिमेंशिया’ का खतरा कम हो सकता है.

Advertisement

लोयोला विश्वविद्यालय शिकागो स्ट्रीच स्कूल ऑफ मेडीसीन के शोधकर्ताओं ने 143 मामलों का अध्ययन करते हुए शराब पीने वाले 3,65000 लोगों पर उसके असर के जरिए यह निष्कर्ष निकाला है.

अध्ययन से पता चला है कि अधेड़ और बुजुर्ग जो हर दिन एक दो ‘ड्रिंक’ लेते हैं, उनमें अल्झाइमर और स्मृतिलोप होने का जोखिम 23 फीसद तक कम हो जाता है.

अध्ययनकर्ताओं के मुताबिक, अधिक शराब का सेवन से लेकिन डैमेंसिया का खतरा बढ जाता है. हालांकि, अध्ययनकर्ता प्रो. एडवार्ड निएफसी ने आगाह किया है ‘‘हम शराब नहीं पीने वालों को शुरुआत करने के बारे में नहीं सुझाते हैं, लेकिन अगर आप कम शराब पीते हैं, तो यह फायदेमंद रहेगा.’’

Advertisement
Advertisement