scorecardresearch
 

हेराइन और कोकीन से अधिक हानिकारक है शराब

जाम छलकाने वालों के लिए एक बुरी खबर है. ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि हेरोइन और कोकीन की तुलना में शराब अधिक हानिकारक होती है.

Advertisement
X
Alcohol More Harmful to Society Than Heroin or Ecstasy
Alcohol More Harmful to Society Than Heroin or Ecstasy

जाम छलकाने वालों के लिए एक बुरी खबर है. ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि हेरोइन और कोकीन की तुलना में शराब अधिक हानिकारक होती है.

Advertisement

ब्रिटेन के पूर्व मादक पदार्थ सलाहकार प्रोफेसर डेविड नट के नेतृत्व में हाल में किये गए एक शोध से यह बात सामने आयी कि शराब कोकीन और तम्बाकू से तीन गुना अधिक खतरनाक होती है.

वैज्ञानिकों ने शराब के सेवन से लोगों और समाज को होने वाले नुकसान की तस्वीर पेश करते हुए हेरोइन और कोकीन को शराब के बाद क्रमश: दूसरा और तीसरा हानिकारक मादक पदार्थ बताया.

लैंसेट नामक पत्रिका में प्रकाशित इस शोध के अनुसार, उत्साहवर्धक मादक पदार्थ ‘इक्सटेसी’ शराब के बाद आठवां हानिकारक मादक पदार्थ है. शोधकर्ताओं ने कहा कि यदि मादक पदार्थों को उनसे होने वाली हानि के आधार पर वर्गीकृत किया जाए तो शराब ‘ए’ श्रेणी में आएगी जबकि हेराइन और कोकीन उसके बाद आएंगे.

Advertisement
Advertisement