जाम छलकाने वालों के लिए एक बुरी खबर है. ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि हेरोइन और कोकीन की तुलना में शराब अधिक हानिकारक होती है.
ब्रिटेन के पूर्व मादक पदार्थ सलाहकार प्रोफेसर डेविड नट के नेतृत्व में हाल में किये गए एक शोध से यह बात सामने आयी कि शराब कोकीन और तम्बाकू से तीन गुना अधिक खतरनाक होती है.
वैज्ञानिकों ने शराब के सेवन से लोगों और समाज को होने वाले नुकसान की तस्वीर पेश करते हुए हेरोइन और कोकीन को शराब के बाद क्रमश: दूसरा और तीसरा हानिकारक मादक पदार्थ बताया.
लैंसेट नामक पत्रिका में प्रकाशित इस शोध के अनुसार, उत्साहवर्धक मादक पदार्थ ‘इक्सटेसी’ शराब के बाद आठवां हानिकारक मादक पदार्थ है. शोधकर्ताओं ने कहा कि यदि मादक पदार्थों को उनसे होने वाली हानि के आधार पर वर्गीकृत किया जाए तो शराब ‘ए’ श्रेणी में आएगी जबकि हेराइन और कोकीन उसके बाद आएंगे.