scorecardresearch
 

भावुक लोग करते हैं झप्पी की चाह...

आप मानें या नहीं मानें, ब्रिटेन के भावुक लोग दिन भर में 13 बार झप्पी की चाह करते हैं और इसका कामुकता से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement
X

आप मानें या नहीं मानें, ब्रिटेन के भावुक लोग दिन भर में 13 बार झप्पी की चाह करते हैं और इसका कामुकता से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement

एक नये अध्ययन में पाया गया कि ब्रिटेनवासी आलिंगन में साढे नौ सैकेंड का वक्त लगाते हैं जबकि महीने में एक घंटे के करीब का समय उनका चुंबन करते गुजरता है. शारीरिक संपर्क में इतना समय देने के बावजूद झप्पी की उनकी चाहत पूरी ही नहीं होती और 41 फीसदी लोग का कहना है कि वे और आलिंगन चाहते हैं.

डेली एक्सप्रेस के मुताबिक, सर्वे आधारित अध्ययन में बताया गया कि आलिंगन की चाहत में 69 प्रतिशत ब्रिटेनवासी अपने जोड़ीदार का रूख करते हैं जबकि 14 फीसदी लोग अपने करीबी दोस्त को गले लगाते हैं. नौ फीसदी अपनी मां से झप्पी लेते हैं.

अध्ययन कराने वाली स्कीन क्रीम कंपनी निविया के मुताबिक, लोगों के दिल में ‘दिस मॉर्निंग’ शो की प्रस्तोता होली विलोगबी को गले लगाने की चाह सबसे ज्यादा है. पुरूष में डेविड बेकहम को झप्पी देने की लालसा सबसे ज्यादा है. हालांकि अध्ययन में बताया गया कि आलिंगन का कामुकता से कोई लेना देना नहीं है.

Advertisement
Advertisement