दिन की शुरुआत अगर आप गर्म कॉफी के सिप से करते हैं, तो जरा सचेत हो जाइए. आपमें मादक पदार्थ की लत लगने का खतरा ज्यादा है.
स्तन कैंसर के खतरे को कम करती है कॉफी
अध्ययन में पाया गया कि कैफीन का आनंद लेने वाले सभी लोगों में नशे की लत लगने का खतरा नहीं होता, लेकिन अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि कैफीन की चाह रखने वाले लोगों में कोकीन और अन्य मादक पदार्थ का आसानी से असर हो जाता है.
दो कप कॉफी आघात के खतरे को करती है कम
ड्रग एंड अल्कोहल डिपेंडेंस में प्रकाशित यह खोज एक अध्ययन पर आधारित है, जिसमें लोगों से पूछा गया कि क्या वे प्लेकेबो टैब्लेट की जगह कैफीन को तरजीह देंगे. उन्हें शक्तिवर्धक एम्फेटामाइन दिया गया और उनमें से ज्यादातर ने कैफीन को तरजीह दी.
डेली मेल की खबर में अध्ययन दल के अगुवा प्रो. स्टेसी सिगमन के हवाले से बताया गया, ‘‘मादक पदार्थ की एक खुराक दो लोगों में अलग-अलग प्रभाव पैदा कर सकती है. एक इसको पसंद कर सकता है, जबकि दूसरे व्यक्ति को इससे नफरत हो सकती है.’’