scorecardresearch
 

रोजाना एक कप चाय डायरिया को रख सकता है दूर

अगर आप हर रोज एक कप चाय पीते हैं तो आप डायरिया और आंत्र संबंधी बीमारियों से दूर रह सकते हैं इसका कारण चाय में विशेष रसायनों की मौजूदगी है. हर साल इस बीमारी से हजारों लोगों की मौत हो जाती है.

Advertisement
X
चाय
चाय

अगर आप हर रोज एक कप चाय पीते हैं तो आप डायरिया और आंत्र संबंधी बीमारियों से दूर रह सकते हैं इसका कारण चाय में विशेष रसायनों की मौजूदगी है. हर साल इस बीमारी से हजारों लोगों की मौत हो जाती है.

Advertisement

‘द सन’ की खबरों के मुताबिक, कारडिफ विश्वविद्यालय के एक शोधकर्ता दल ने सी.डिफ क्लोस्ट्रिडियम डिफिसाइल नामक जीवाणु का पता लगाया है जिससे डायरिया और आंत संबंधित बीमारियां होती हैं, इसे चाय के रसायनों से समाप्त किया जा सकता है.

दल ने जीवाणु को लेकर जो अध्ययन किया उसमें अधिकांश मामलों में अच्छे नतीजे आये. इसमें पाया गया कि चाय को स्वाद प्रदान करने वाला पोलीफेनोल्स नामक रसायन जीवाणु से लड़ने में सहायक है.

वर्ष 2008 से रोग से लड़ने के चाय के गुण को लेकर अध्ययन करने वाले प्रोफेसर लेस बैली ने कहा कि हम लोगों ने सुबह के चाय को लेकर कुछ प्रारंभिक अध्ययन किया था और पाया है कि यह विषाणु को मारता है.

उन्होंने कहा कि आंत अधारित रोग क्लोस्ट्रिडियम डिफिसाइल से भी चाय के माध्यम से लड़ा जा सकता है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि काली चाय के मुकाबले हरी चाय से बेहतर नतीजे हासिल किये गये हैं. अब शोधकर्ताओं का लक्ष्य एक जीवाणुरोधी ‘सुपरटी’ विकसित करने का है.

Advertisement
Advertisement