आपने नौकरी चुनते वक्त कभी सोचा भी नहीं होगा कि आपके इस चुनाव से आपका बच्चा भी प्रभावित हो सकता है.
एक नए अध्ययन के अनुसार, जो पुरुष कलाकार, फोटोग्राफर और गणितज्ञ होते हैं, उनके बच्चों में जन्म से समस्याएं होने की संभावनाएं बहुत ज्यादा होती हैं.
‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार, नॉर्थ कैरोलिना विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने ‘अमेरिकी नेशनल बर्थ डिफेक्ट्स प्रीवेन्सन स्टडी’ के आंकड़े का अध्ययन करने के बाद पाया कि कलाकार, फोटोग्राफर, हेयरड्रेसर, गणितज्ञ और ऑफिस सपोर्ट कर्मचारी अभिभावकों के बच्चों में जन्म से समस्याएं होने की आशंका ज्यादा होती है.
अनुसंधानकर्ताओं ने करीब 1,000 पुरुषों का अध्ययन किया, जो वर्ष 1997 से 2004 के बीच एक से ज्यादा समस्याओं वाले बच्चों के पिता बने थे. उन्होंने इस आंकड़े की तुलना ऐसे 4,000 पुरुषों के आंकड़ों से किया जो सामान्य बच्चों के पिता बने थे.