दिल्ली में डेंगू का कहर जारी है और इस बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या आज 3859 पहुंच गई. शहर में डेंगू से इस मौसम में सात लोगों की मौत हो चुकी है.
डेंगू के आज 77 नये मामले सामने आए. पिछले 10 दिनों से महानगर में प्रति दिन डेंगू के 90 से ज्यादा मामले आते रहे हैं.
दक्षिण दिल्ली इस मौसम में सबसे बुरी तरह प्रभावित रहा जहां 501 मामले दर्ज किए गए. इसके बाद सिविल लाइंस में 492, रोहिणी में 457 और केंद्रीय जोन में 407 मामले दर्ज किए गए.