scorecardresearch
 

जी हां, मदिरा के सेवन से मिलती है खुशी

वैज्ञानिकों ने यह पता लगाने का दावा किया है कि शराब के कुछ घूंट लेने के बाद आप क्यों अच्छा महसूस करने लगते हैं.

Advertisement
X
शराब का सेवन
शराब का सेवन

वैज्ञानिकों ने यह पता लगाने का दावा किया है कि शराब के कुछ घूंट लेने के बाद आप क्यों अच्छा महसूस करने लगते हैं.

Advertisement

कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय के अर्नेस्ट गैल्लो क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर के अनुसंधानकर्ताओं ने पहली बार यह पाया कि शराब पीने से मानव मस्तिष्क के उस क्षेत्र में अच्छा अनुभव कराने वाले रसायन प्रवाहित होते हैं जिसे आमतौर पर ‘प्रसन्नता वाले केंद्र’ के रूप में जाना जाता है.

शराब का सेवन करने के बाद उसे क्षेत्र में ऐसे रसायन निकलते हैं जिससे प्रसन्नता और प्रतिफल का एहसास होता है. इस नयी खोज से इस बारे में भी सुराग मिल सकता है कि शराब पीने से समस्या कैसे उत्पन्न होती है.

पहले वैज्ञानिकों ने पशुओं पर किये गए अनुसंधान से यह बात पता लगायी कि प्रसन्नता वाला प्रभाव मस्तिष्क में इंडॉर्फिंस जारी होने से होता है.

डेली मेल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार मुख्य अनुसंधानकर्ता जेनिफर मिशेल ने कहा कि इस बारे में 30 साल से अटकलें थीं और इसका आधार पशुओं पर कराए गए अध्ययन थे, लेकिन इस संबंध में मानव पर जोर नहीं दिया गया था.

Advertisement
Advertisement