scorecardresearch
 

धूम्रपान से आ सकती है जल्द रजोनिवृत्ति

धूम्रपान करने वाली महिलाओं को अब सावधान हो जाना चाहिए‍. सिगरेट पीने से रजोनिवृत्ति एक साल पहले आ सकती है.

Advertisement
X
रिलेशनशिप
रिलेशनशिप

धूम्रपान करने वाली महिलाओं को अब सावधान हो जाना चाहिए‍. सिगरेट पीने से रजोनिवृत्ति एक साल पहले आ सकती है.
फोटो गैलरी: बॉडी लैंग्‍वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड'

Advertisement

डेली मेल के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग के एक अध्ययन में पाया कि सिगरेट पीने से हड्डी और हृदय की बीमारी के खतरों के अलावा यह महिलाओं में मासिक धर्म के समय से पहले रुकने की वजह बन सकता है.
फोटो गैलरी: कामसूत्र में किस-किस तरह के 'किस'

अध्ययन में पहले के अध्ययन से जुटाए गए आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया. इनमें अमेरिका, पोलैंड, तुर्की और ईरान की 6,000 महिलाओं से जुटाए आंकड़े शामिल थे.
फोटो गैलरी: 'कामसूत्र' में क्‍या है... 

सिगरेट नहीं पीने वाली महिलाओं में रजोनिवृत्ति की औसत आयु 46 से 51 पाई गई, जबकि दो शोधों को छोड़कर सभी में पाया गया कि धूम्रपान करने वाली महिलाएं 43 से 50 साल के बीच रजोनिवृत्ति पाती हैं.

अध्ययन के अगुवा वोलोदिमीर वोरनिक ने कहा, ‘हमारे नतीजे एक और सबूत देते हैं कि धूम्रपान समय पूर्व रजोनिवृत्ति से जुड़ा है. यह एक और वजह है कि महिलाओं को इस लत से बचना चाहिए.’

Advertisement
Advertisement