scorecardresearch
 

पढ़ते रहिए जनाब, क्‍योंकि शिक्षा से मिलती है खुशी

खुशी और शिक्षा के बीच आपसी संबंध के बारे में किये गये एक नये अध्ययन में कहा गया कि शिक्षा आपको भले ही अमीर नहीं बना पाये, लेकिन ये आपको खुशी देती है.

Advertisement
X
शिक्षा से मिलती है खुशी
शिक्षा से मिलती है खुशी

खुशी और शिक्षा के बीच आपसी संबंध के बारे में किये गये एक नये अध्ययन में कहा गया कि शिक्षा आपको भले ही अमीर नहीं बना पाये, लेकिन ये आपको खुशी देती है.

Advertisement

ब्रिटेन के ‘ऑफिस फॉर नेशनल स्टेटिसटिक्स’ (ओएनएस) द्वारा किये गये अध्ययन में पाया गया कि लोगों की सामान्य शिक्षा का स्तर जितना ज्यादा होता है, वे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से उतने ही ज्यादा संतुष्ट होते हैं.

इस सर्वेक्षण में 15 हजार से अधिक लोगों से पूछा गया कि वे अपने जीवन को कितना सार्थक मानते हैं, इसको लेकर शून्य से 10 तक अंक दें.

‘ए लेवल’ या इसी स्तर की शिक्षा वाले करीब 81 प्रतिशत लोग बहुत संतुष्ट थे, यानी उन्होंने अपनी खुशी को सात या इससे अधिक अंक दिये.

‘डेली टेलीग्राफ’ की खबर के अनुसार, इसके बाद के शिक्षा समूह वाले 74 प्रतिशत लोगों ने खुद को संतुष्ट बताया. सर्वेक्षण में पाया गया कि कोई शिक्षा हासिल करने वाले केवल 64 प्रतिशत लोग बहुत संतुष्ट की श्रेणी में पाये गये.

Advertisement

इसी तरह, जब लोगों से पूछा गया कि वे अपने जीवन को कितना सार्थक मानते हैं, उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले करीब 85 प्रतिशत लोगों जबकि कोई शिक्षा हासिल नहीं करने वाले केवल 62 प्रतिशत लोगों ने अपने जीवन को सार्थक बताया.

Advertisement
Advertisement