scorecardresearch
 

महिलाओं की नजर कामोत्तेजक आंखों वाले मर्द होते हैं धूर्त

हॉलीवुड स्टार जार्ज क्लूनी और अंटोनिओ बंदेरास अपनी कामोत्तेजक आंखों (बेडरूम आई) के लिये दुनियाभर में मशहूर हैं लेकिन एक नये अध्ययन से पता चला है कि महिलाओं की नजर में ऐसे नयन नक्श वाले मर्द रोमांटिक होने की बजाय धूर्त होते हैं.

Advertisement
X

हॉलीवुड स्टार जार्ज क्लूनी और अंटोनिओ बंदेरास अपनी कामोत्तेजक आंखों (बेडरूम आई) के लिये दुनियाभर में मशहूर हैं लेकिन एक नये अध्ययन से पता चला है कि महिलाओं की नजर में ऐसे नयन नक्श वाले मर्द रोमांटिक होने की बजाय धूर्त होते हैं.

Advertisement

डेली मेल के अनुसार मिशिगन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के एक दल के अध्ययन से पता चला है कि इसके विपरीत जो मर्द महिलाओं पर सामान्य तरीके से और खुली आंखों से निहारते हैं उन्हें ज्यादा ईमानदार और अच्छा सहयोगी माना जाता है.

यह शोध ‘लाइवसाइंस’ में प्रकाशित हुआ है. इस शोध में 400 स्त्री और पुरुषों ने हिस्सा लिया. रिपोर्ट के अनुसार अनुसंधानकार्ताओं ने 20 से 22 साल के पुरुषों की आधी खुली आंखों और पूरी तरह से खुली आंखों के फोटो दो समूहों को दिखाये. उनसे पूछा गया कि वे कितने आकषिर्त हैं और क्या वे उनके साथ दीर्घगामी रिश्ता चाहेंगी.

यह भी पूछा गया कि दोनों तरह के लोगों में से वे किसके बच्चे की मां बनना चाहेंगी और किस तरह की आंखो वाले पर विश्वास करेंगी कि उनकी बहन लम्बी यात्रा पर उसके साथ जाये. परिणाम सामने आया कि खुली तरह निहारने वाले व्यक्ति अधिक पसंद किये गये.

Advertisement

उनमें से 71 प्रतिशत चाहती थीं कि वह उनसे शादी करे. उनमें से अधिकांश चाहते थे कि उनके साथ संबंध बनायें. पुरुषों का जवाब भी यही था कि नजरें चुराने वाला व्यक्ति को वह अपना पड़ोसी नहीं चाहेंगे और उसके साथ काम करना भी पसंद नहीं करेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement