ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसे जीन का पता लगाने का दावा किया है, जो स्तन कैंसर के लिए जिम्मेदार है. इससे स्तन कैंसर के उपचार में मदद मिल सकती है.
‘कैंब्रिज शोध संस्थान’ के एक दल ने इस जीन की खोज की है. इसे ‘जेडएनएफ 703’ नाम दिया गया है. शोधकर्ताओं का कहना है कि स्तन कैंसर के लिए यह जीन जिम्मेदार है.
समाचार पत्र ‘डेली एक्सप्रेस’ के अनुसार लगभग 4,000 मरीजों पर अध्ययन के बाद इसके बारे में पता लगाया गया. वैज्ञानिकों का मानना है कि ये जीन कोशिशकाओं को बुरी तरह प्रभावित करते हैं.
इस शोध से जुड़े वैज्ञानिक प्रोफेसर कालरेस काल्डस ने कहा कि इस जीन की सक्रियता के आधार पर कैंसर के उपचार के लिए जरूरी थरेपी की जा सकती है.