अमेरिका में हुए एक अध्ययन में पाया गया है कि लड़कियां छह साल की उम्र से ही आकर्षक दिखने के बारे में सोचने लगती हैं.
पूर्व के अध्ययनों में यह पाया जाता रहा है कि किशोर उम्र की लड़कियों और महिलाओं में सेक्सी दिखने की चाहत होती है, लेकिन पत्रिका ‘सेक्स रोल्स’ में प्रकाशित नया अध्ययन ऐसा पहला अध्ययन है जो कम उम्र की लड़कियों को लेकर किया गया है.
अध्ययन में ग्लेसबर्ग, इलिनोइस के नॉक्स कॉलेज के मनोवैज्ञानिकों ने छह से नौ साल की उम्र तक की लड़कियों की इच्छा जानने के लिए गुड़ियों का इस्तेमाल किया. 60 लड़कियों को दो गुड़िया दिखाई गईं. एक गुड़िया चुस्त एवं ‘सेक्सी’ कपड़ों में थी और दूसरी ने आधुनिक, लेकिन ढीले ढाले कपड़े पहन रखे थे.
प्रत्येक सवाल के लिए गुड़ियों के भिन्न सेट का इस्तेमाल करते हुए टीम ने लड़कियों से पूछा कि उन्हें कौन सी गुड़िया पसंद है और वे किस गुड़िया की तरह दिखना चाहती हैं.
अध्ययन में अधिकतर लड़कियों ने ‘सेक्सी’ दिखने वाली गुड़िया को चुना.