scorecardresearch
 

दिल की बीमारी में भी है कद का मामला

छोटा कद लोगों में पहले से ही कुंठा का कारण था लेकिन अब वैज्ञानिकों ने यह कहकर चिंता और बढ़ा दी कि ऐसे लोगों को लंबे लोगों की तुलना में दिल का दौरा पड़ने और मृत्यु होने का खतरा अधिक होता है.

Advertisement
X

छोटा कद लोगों में पहले से ही कुंठा का कारण था लेकिन अब वैज्ञानिकों ने यह कहकर चिंता और बढ़ा दी कि ऐसे लोगों को लंबे लोगों की तुलना में दिल का दौरा पड़ने और मृत्यु होने का खतरा अधिक होता है.

Advertisement

यूरोपीय हार्ट जर्नल ने खबर दी है कि फिनलैंड के अनुसंधानकर्ताओं ने 52 अध्ययनों के विशेष विश्लेषण और व्यवस्थित समीक्षा से अपना निष्कर्ष निकाला है. अनुसंधानकर्ताओं ने 30 लाख से अधिक लोगों पर अध्ययन किया. वैज्ञानिकों ने पाया कि 160.5 सेंटीमीटर से कम कद के वयस्कों को 179.3 सेंटीमीटर कद के ऊंचे लोगों की तुलना में दिल की बीमारी और मृत्यु होने का खतरा डेढ़ गुना अधिक होता है.

यह बात महिला और पुरुषों दोनों के मामले में लागू होती है. वैज्ञानिकों ने महिलाओं और पुरुषों के मामलों को अलग-अलग कर देखा. उन्होंने पाया कि लंबी कद काठी के लोगों की तुलना में नाटे पुरुषों के मरने की आशंका 37 फीसदी अधिक होती है. वहीं लंबी महिलाओं की तुलना में कम कद की महिलाओं की मृत्यु की आशंका 55 फीसदी अधिक होती है.

Advertisement

टैमपीयर विश्वविद्यालय के विद्वान तथा इस निष्कर्ष में योगदान करने वाले डॉ. टुला पाजानेन ने कहा कि इन व्यवस्थित अध्ययनों तथा कई शोधों के विश्लेषण से पता चलता है कि दिल के रोगों के जोखिम में कद को एक महत्वपूर्ण संभावित कारक माना जा सकता है.

Advertisement
Advertisement