scorecardresearch
 

होली पर मामूली सी असावधानी होगी सेहत पर भारी

होली में हुड़दंग न हो और गुलालो की बौछार न हो तो भला कैसी होली! बाजार में रंगों तथा पिचकारी की खरीद जोरों पर है लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि रंगों के इस पर्व में मामूली सी असावधानी सेहत पर भारी पड़ सकती है.

Advertisement
X
Holi
Holi

Advertisement

होली में हुड़दंग न हो और गुलालो की बौछार न हो तो भला कैसी होली! बाजार में रंगों तथा पिचकारी की खरीद जोरों पर है लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि रंगों के इस पर्व में मामूली सी असावधानी सेहत पर भारी पड़ सकती है.

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता मुटरेजा कहती हैं ‘‘होली में रंग से आंखों के प्रभावित होने की आशंका सर्वाधिक रहती है. चेहरे पर लगाते समय रंग उड़ता भी है और यह आंखों में पहुंचता है. रंग में कई ऐसे रसायन मिलाए जाते हैं जो खतरनाक हो सकते हैं. इससे आंखों में जलन और एलर्जी हो सकती है. ’’ उन्होंने कहा ‘‘रंग लगाते समय इतनी सावधानी बरतनी चाहिए कि रंग आंखों में न जाने पाए. बाहर जाते समय आंखों पर रंगीन चश्मा अवश्य पहनना चाहिए ताकि सूखा उड़ता रंग, धूल या रंगीन पानी आंखों पर सीधे न पड़े.’’
डॉ ए के वत्स कहते हैं ‘‘अस्थमा के मरीजों के लिए सूखे और गीले दोनों ही रंग हानिकारक होते हैं. सूखे रंग श्वास नलिका के जरिये फेफड़ों में पहुंचते हैं और वहां के वायुकोषों में एकत्र होते हैं जिससे श्वास लेने में तकलीफ होती है. गीले रंग अस्थमा को और बढ़ा देते हैं. रंगों से एलर्जी भी अस्थमा का एक कारण होती है. नीले गुलाल में प्रूशियन ब्लू मिलाया जाता है जो त्वचा में एलर्जी और संक्रमण पैदा कर सकता है.’’  {mospagebreak}वह कहते हैं ‘‘होली के रंग त्वचा के लिए और बालों के लिए भी नुकसानदायक हो सकते हैं. कम कीमत में गुलाल बनाने के लिए कुछ निर्माता डीजल, क्रोमियम आयोडिन, इंजन ऑयल, कॉपर सल्फेट और सीसे का पाउडर आदि का इस्तेमाल करते हैं. इससे लोगों को चक्कर आता है, सिरदर्द और सांस की तकलीफ होने लगती है.’’

Advertisement

डॉ वत्स कहते हैं ‘‘सुन कर ताज्जुब होगा कि गुलाल में मिलाए गए कुछ रसायन कैंसर का कारण भी बन सकते हैं. चमकीले गुलाल में एल्युमिनियम ब्रोमाइड मिलाया जाता है जो कैंसर उत्पन्न कर सकता है. लाल गुलाल में मिलाए जाने वाले मरकरी सल्फाइट से त्वचा का कैंसर तक हो सकता है. ये रंग बालों को भी नुकसान पहुंचाते हैं. बेहतर होगा कि रंग लगाने से पहले त्वचा और बालों पर नारियल का तेल लगाया जाए ताकि रंग गहरे तक न जा सके.’’ मोउ के अनुसार, अक्सर सूखे गुलाल में एस्बेस्टस या सिलिका मिलाई जाती है जिससे अस्थमा, त्वचा में सक्रंमण और आंखों में जलन की शिकायत हो सकती है. गीले रंगों में आम तौर पर जेनशियन वायोलेट मिलाया जाता है जिससे त्वचा का रंग प्रभावित हो सकता है और डर्मेटाइटिस की शिकायत हो सकती है.

डॉ संगीता कहती हैं कि जानकारी या जागरूकता के अभाव में अक्सर दुकानदार, खास कर छोटे दुकानदार इस बारे में ध्यान नहीं देते कि रंगों की गुणवत्ता कैसी है. कभी तो ये रंग उन डिब्बों में आते हैं जिन पर लिखा होता है ‘‘केवल औद्योगिक उपयोग के लिए.’’ जाहिर है कि खतरा इसमें भी है.

मोउ के अनुसार, होली के रंग लघु उद्योग के तहत आते हैं और लघु उद्योग के लिए ‘निर्धारित रैग्युलेशन और क्वालिटी चेक’ नहीं है.

Advertisement
Advertisement